Onion For Hair: सर्दियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में बाल झड़ना, टूटना एक आम दिक्कत बन चुकी है। आज छोटे से बड़ा हर व्यक्ति सिर्फ इसी बात से परेशान है कि वह अपने बालों की ग्रोथ को कैसे बढ़ाएं और इस पोलूशन भरे एनवायरमेंट में अपने बालों का ध्यान कैसे रखें। बढ़ती हुई साइंस के साथ लोग कोशिश करते हैं कि केमिकल का उपयोग करके अपने बालों की ग्रोथ बढ़ा लें, परंतु उसके बहुत से साइड इफेक्ट्स भी हैं। बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर होते हैं नेचुरल प्रोडक्ट्स (Natural Products)। इन नेचुरल प्रोडक्ट्स को यूज करने का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। आइए जानते हैं ऐसे ही एक नेचुरल प्रोडक्ट प्याज के बारे में, इस हैल्थ रिलेटेड ब्लॉग में
1. ग्रोथ को बढ़ाने के लिए
प्याज का तेल बालों की ग्रोथ (Growth) को बढ़ाने और उनका झड़ना कम करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस तेल को आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। प्याज को बारीक काटकर उसे नारियल तेल में अच्छे से पका लें। अब इसे एक शीशी में करके बालों पर इस्तेमाल करें। बाल धोने से 1 घंटे पहले प्याज का तेल लगाकर अच्छे से मालिश करें।
2. नए बाल उगाना
बालों का झड़ना रोकने के साथ प्याज का रस नए बाल उगाने में भी मदद करता है। इसके लिए प्याज के रस को निकालकर उसे स्प्रे बोटल में डालकर सिर धोने से पहले लगाएं। इसे आप रातभर भी लगाकर रख सकते है। यह रूटीन फॉलो लगातार करने से बालों की ग्रोथ में फर्क नजर आने लगेगा।
3. वॉल्यूम बढ़ाएगा
कभी-कभी बाल लंबे तो होते है पर बालों में वॉल्यूम नहीं होती, बाल चपटे, यानि कि फ्लैट नजर आते है। ऐसे में बालों में वॉल्यूम लाने के लिए प्याज का रस मददगार है। ध्यान रहे जब आप बालों में प्याज का रस लगाएं तब बालों में तेल ना लगा हो ना ही उसके बाद तेल लगाएं सीधा सिर साफ़ करें।
4. सर्दियों में Dandruff
आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार प्याज के रस को अपने सर पर जरूर लगाना चाहिए। प्याज का रस हमारे झड़ते बालों की समस्या को दूर करता है। हेयर डैंड्रफ को खत्म करने मे काफी कारगर साबित होता है। एक प्याज को काटकर उसे अच्छे से पीस लें । फिर किसी कपड़े से छान कर उसके सारे रस को निकाल लें।
इस प्याज के रस में एक विटामिन ई (vitamin E) कैप्सूल मिलाकर अपने सर पर लगा लें। 20 से 25 मिनट के बाद अपने सर को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। प्याज का रस काफी तेज होता है और यह डैंड्रफ को एक ही हफ्ते में खत्म कर देगा।