Homemade Coffee Scrub: कॉफी आपको एनर्जी देने के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जिस वजह से आप इसका इस्तेमाल अपनी स्किन केयर रूटीन में कर सकते हैं। कॉफी का इस्तेमाल करने से त्वचा से इन्फ्लेमेशन खत्म होता है साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को भी खत्म करता है। आइए जानते हैं आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल घर पर बनाकर कैसे कर सकते हैं।
1. कॉन्बिनेशन स्किन के लिए कॉफी स्क्रब
आधा चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच ओटमील पाउडर में लगभग एक चम्मच दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक के लिए रहने दे। चेहरे को धोने से पहले हल्के हाथों से अपने चेहरे को इस मास्क के साथ स्क्रब करें और बाद में चेहरा अच्छे से धो लें| आप इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।
2. ऑयली स्किन के लिए कॉफी स्क्रब
ऑयली स्किन के लिए कॉफी स्क्रब बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर, बेंटोनाइट क्ले और नारियल तेल चाहिए। इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और उसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए रहने दे उसके बाद चेहरे को धो ले। आप इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार आसानी से कर सकते हैं|
3. पिंपल वाली स्किन पर करें कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल
इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल भी आप दो से तीन बार एक हफ्ते में कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में चावल का आटा मिलाना है और उसे पानी की मदद से मिलाकर पेस्ट तैयार करना है| इसको अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए स्क्रब करें और इसे अपने चेहरे पर तब तक रहने दे जब तक यह सूख ना जाए उसके बाद इसे धो ले।
4. कॉफी स्क्रब ग्लोइंग स्किन के लिए
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में दही और थोड़ी हल्दी को मिलाना है। इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से कुछ देर के लिए स्क्रब करें।
5. एंटी एजिंग स्किन के लिए कॉफी स्क्रब
एंटी एजिंग स्किन पाने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर में शहद मिलाना है। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। कुछ देर के लिए हाथों से स्क्रब करें फिर चेहरे को धो लें। आप इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार आसानी से कर सकते हैं।