Advertisment

Winter Care Tips: इन सर्दियों लगाए हल्दी फेस पैक मिलेंगे बहुत फायदे

सर्दियों में त्वचा की रौनक को बरकरार रखने के लिए और उसे ग्लोइंक बनाने के लिए आपको नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप हल्दी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। पढे हल्दी फेस पैक के फायदे इस ब्लॉग में-

author-image
Monika Pundir
Nov 23, 2022 10:01 IST
haldi  facepack

Haldi facepack in winter

Winter Care Tips: सर्दियों में त्वचा काफी रूखी हो जाती है जिस कारण त्वचा की रौनक चली जाती है और वह काली पड़ने लगती है। सर्दियों में आप त्वचा के लिए काफी कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन वह भी त्वचा की रौनक को वापस नहीं लौटाते हैं। इसलिए सर्दियों में त्वचा की रौनक को बरकरार रखने के लिए और उसे ग्लोइंक बनाने के लिए आपको नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप हल्दी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में हल्दी से बने फेस पैक त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होगे।

Advertisment

Haldi Facepack in Winter:

1. बेसन और हल्दी का फेस पैक

हल्दी और बेसन से बना फेस पैक त्वचा को एक्स्फोलिएट करने में मदद करता है और चेहरे हे दाग धब्बों को हटाता है। इस फेस पैक को बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच बेसन, एक चौथाई हल्दी और तीन से चार चम्मच गुलाब जल लेना है। इन सभी को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा फेस पैक तैयार करना है। अपने चेहरे को अच्छे से साफ करके इस फेस पैक को कम से कम 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें उसके बाद इसे सादे पानी की मदद से साफ करलें।

Advertisment

2. हल्दी और चंदन से बना फेस पैक

हल्दी और चंदन से बना फेस पैक आपके चेहरे की त्वचा को निखारता है, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और त्वचा को ग्लोइंक बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी और एक चौथाई हल्दी लेना है। इसके अलावा आधा आधा चम्मच चंदन पाउडर और दूध लेना है। इन सभी चीजों को लेकर अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और आसपास के एरिया पर लगभग 10 से 15 मिनट लगा कर रखना है और बाद में सादे पानी से धोना है।

3. केले और हल्दी से बना फेस पैक

केले और हल्दी से बना फेस पैक त्वचा को गहराई से पोषण देता है और चेहरे की रंगत को निखारता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक केला लेकर अच्छे से मैश करना है और उसमे 3 से 4 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाना है। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे और आसपास के एरिया पर करीब 10 से 15 के लिए लगाकर रखें और उसके सादे पानी की मदद से चेहरे को धो लें।

#Haldi facepack in winter #Winter Care Tips
Advertisment