अक्सर महिलाएं अपनी त्वचा को अच्छा बनाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करती है। त्वचा के लिए स्क्रब के कई फायदे आपने सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा स्क्रब करना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकता है। अगर आप सही से स्क्रब नहीं करते हैं तो यह आपके चेहरे की त्वचा को क्षतिग्रस्त कर सकता है। आइए जानते हैं स्क्रब से होने वाले त्वचा की कुछ परेशानियों के बारे में।
1. त्वचा में होती है माॅइश्चर की कमी
हमारी त्वचा में माॅइश्चर का होना जरूरी होता है। माॅइश्चर हमारी त्वचा को चमकदार बनाता है और इसकी रंगत को अच्छा रखता है। लेकिन ज्यादा स्क्रब करने से त्वचा का नेचुरल माॅइश्चर कम होने लगता है और हमारी स्किन काफी ड्राई हो जाती है, जिस वजह से हमारी त्वचा रूखी रूखी नजर आती है।
2. चेहरे पर होने लगते हैं पिंपल्स
स्क्रब में पाए जाने वाले दाने आपकी त्वचा को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। इसके कारण आपके चेहरे पर दाने निकलना, इन्फेक्शन होना या पिंपल्स आना आदि समस्याएं हो सकती है। अगर आपको पहले से ही पिंपल्स की समस्या है तो आपको स्क्रब करते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए या आपको स्क्रब करना ही नहीं चाहिए।
3. चेहरे की त्वचा का रंग पड़ सकता है काला
अगर आप चेहरे पर ज्यादा स्क्रब करती हैं तो इससे त्वचा का ग्लो कम होने लगता है। ज्यादा स्क्रब करने से त्वचा पर डार्क स्पॉट आने लगते हैं और इस कारण आपके चेहरे का रंग सांवला पड़ने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप स्क्रब का इस्तेमाल सही तरीके से करें।
4. चेहरे पर आ सकती है सूजन
ज्यादा स्क्रब करने से आपके चेहरे पर सूजन की समस्या हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब का चुनाव करें। अन्यथा यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही इस समस्या से बचने के लिए आपको ज्यादा स्क्रब नहीं करना चाहिए। आप हफ्ते में सिर्फ दो बार स्क्रब करें।
5. स्किन इन्फेक्शन की समस्या हो सकती हैं
ज्यादा स्क्रब करने से आपको स्किन इन्फेक्शन भी हो सकता है। खासकर जब आप अपनी त्वचा के हिसाब से स्क्रब का चयन नहीं करेंगे या फिर आप बहुत ही टाइट हाथों के साथ अपने चेहरे पर स्क्रब कर रहे हो। इसके साथ यह ध्यान रखने की भी जरूरत है कि अगर आपने किसी प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट लिया है तो आप स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।