Advertisment

Homemade Winter Facemask: सर्दियो मे चेहरे पर निखार लाएगे घरेलू फेसपैक

सर्दियों में ठंडी हवा के कारण त्वचा की नमी खत्म हो जाती है जिस कारण त्वचा अधिक रूखी हो जाती है और बेजान नजर आती है। अधिकतर लोशन चेहरे को काला और चिपचिपा बना देते हैं और त्वचा को गहराई से पोषित भी नहीं करते हैं।

author-image
Monika Pundir
New Update
winter facepack

Homemade Winter Facemask

Homemade Winter Facemask: सर्दियों में चेहरे पर निखार लाएगें घरेलू फेस पैक

Advertisment

सर्दियों के मौसम में त्वचा काफी प्रभावित होती है। सर्दियों में ठंडी हवा के कारण त्वचा की नमी खत्म होने लगती है जिस कारण त्वचा अधिक रूखी हो जाती है और बेजान व डल नजर आती है। त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए हम बहुत मंहगे लोशन लगाते हैं जिनमें काफी कैमिकल्स मौजूद होते हैं और काफी मंहगी भी होते हैं लेकिन अधिकतर लोशन चेहरे को काला और चिपचिपा बना देते हैं और यह त्वचा को गहराई से पोषित भी नहीं करते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे फेस पैक के बारे में बताएगें जिनका इस्तेमाल आप सर्दियों में कर सकते हैं और जो त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं।

1. शहद

सर्दियों में चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। शहद आपकी त्वचा को गहराई से नमी पहुंचाता है। शहद त्वचा का रूखापन और कालापन दूर करके अच्छा निखार लाता है। शहद में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे कुछ देर चेहरे पर रखें और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।

Advertisment

2. दूध

दूध में पाए जाने वाले तत्व जैसे प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स, फैट आदि त्वचा को पोषण देते हैं और ड्राईनेस को खत्म कर बेजान त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। सर्दियों में चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से निखरी और मुलायम त्वचा मिलती है। आप चेहरे पर कॉटन की मदद से कच्चा दूध 10 मिनट तक के लिए लगाकर रखें या फिर कच्चे दूध में 3-4 बूँदे जैतून तेल की मिलाकर, इसका मिश्रण भी लगा सकते हैं।

3. एलोवेरा

Advertisment

एलोवेरा हमारे स्वास्थ्य, बालों और त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है यह आप जानते ही होंगे। सर्दियों में एलोवेरा जेल त्वचा की ड्राईनेस खत्म करने के साथ साथ मुहांसे, दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स को खत्म करने में भी मदद करता है। बस आपको एलोवेरा का ताजा पत्ता लेकर उसकी जेल को चेहरे पर 5-10 मिनट लगाकर रखना है।

4. ओटमील

ओटमील पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसलिए यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सर्दियों में ओटमील का इस्तेमाल करने से आपको निखरी त्वचा मिलती है। ओटमील को दूध में मिलाकर, मिश्रण तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को गहराई से नमी देगा और उसे निखारेगा।

Advertisment

5. ऑलिव ऑयल 

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने और उसे चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। सर्दियों में रेगुलर ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है। आप खाली ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Homemade Winter Facemask
Advertisment