Advertisment

Relationship: कैसे बनें अपने पार्टनर के दोस्त

दोस्ती और प्यार दोंनो ही बहुत खूबसूरत रिश्ते हैं। दोस्ती में प्यार और विश्वास दो बड़ी चीज़ें होती हैं। दोस्ती में तो प्यार होता ही है लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आप जिससे प्यार करते हैं वे आपके दोस्त भी हों।

author-image
Mandie Panesar
New Update
relationship (pinterest).png

How To Be A Friend Of Your Partner? (pinterest)

How To Be A Friend Of Your Partner? : दोस्ती और प्यार दोंनो ही बहुत खूबसूरत रिश्ते हैं। दोस्ती में प्यार और विश्वास दो बड़ी चीज़ें होती हैं। दोस्ती में तो प्यार होता ही है लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आप जिससे प्यार करते हैं वे आपके दोस्त भी हों। 

Advertisment

कैसे बनें अपने पार्टनर के दोस्त

अपने पार्टनर के साथ अगर आप दोस्ती वाला रिश्ता शेयर करते हैं तो आप वाकई बहुत खुशकिस्मत हैं। अपने पार्टनर के साथ आप हंसी-मजाक कर सकते हैं, उनके साथ बात करने से पहले आपको सोचना नहीं पड़ता और आप एक दसरे को छोटी-छोटी चीज़ पर जज नहीं करते तो आप एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन अब बात यह है कि अपने पार्टनर के साथ दोस्त कैसे बन सकते हैं। आइए बात करते हैं कुछ एफ्फोर्ट्स की जिनकी मदद से आप अपने प्यार के रिश्ते तो दोस्ती में बदल सकते हैं। 

1. एक साथ समय बिताएं

Advertisment

अपने पार्टनर के अच्छे दोस्त बनने के लिए आप उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा टाइम स्पेंड करें। आपको अपने घर के छोटे-छोटे काम जैसे कि कुकिंग या साफ़-सफाई आप मिलजुल के कर सकते हैं। इसके इलावा, फ्री टाइम में आप साथ बैठ कर टीवी भी देख सकते हैं। इस तरह से आप दोनों का बॉन्ड भी स्ट्रांग होगा और आप अच्छे दोस्त बन पाएंगे। 

2. बातें करें

अपने पार्टनर से जब भी मौका मिले किसी न किसी टॉपिक पर बातचीत शुरू करें। आप उनसे पूछ सकते हैं कि उनका आज का क्या प्लान है या फिर उनका दिन कैसा गया।  इसके इलावा भी उनके साथ कुछ लॉन्ग और डीप कंवर्सशन्स शुरू करें। किसी न्यूज़ या फिर आस पास की बातों को लेकर बात कर सकते हैं। इससे आपको एक दूसरे के बारे में अच्छी अंडरस्टैंडिंग होगी और आप अच्छे दोस्त बन पाएंगे। 

Advertisment

3. फन ऐड करें

पार्टनर के साथ आप कुछ फन ऐड कर सकते हैं जिससे कि आपका बॉन्ड और स्ट्रांग होगा और आप एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे। आप उनके लिए सरप्राईज़ प्लान कर सकते हैं। इसके इलावा उनके साथ प्लेफुल एक्टिविटीज और गेम्स या ऑनलाइन गेम्स भी खेल सकते हैं।

4. डिफरेंसेस को एक्सेप्ट करें

अगर आपको अपने पार्टनर के साथ दोस्त जैसा रिश्ता चाहिए तो उनमें कमियाँ निकालने की जगह वे जैसे हैं उन्हें वैसे एक्सेप्ट करें। उनकी सोच या ऑपीनियंस के लिए जज न करें। उससे भी ज़रूरी यह है कि आप उन्हें उनकी कमियों की वजह से सुनाएँ न। नहीं तो आप दोस्त बनना तो दूर उनके दिल से भी उतर सकते हैं। 

Friend पार्टनर के दोस्त
Advertisment