Relationship: कैसे करें पार्टनर के साथ कम्पेटिबिलिटी चेक

हम जब किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो सिर्फ इसलिए कि हमें उनका साथ, उनकी बातें और 'वो' अच्छे लगते हैं। कुछ तो ऐसा होता है जो हमे उनकी तरफ अट्रैक्ट करता है और धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
compatibility (Pinterest).png

How To Check Compatibility With Your Partner? (Image Credit: Pinterest)

How To Check Compatibility With Your Partner: हम जब किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो सिर्फ इसलिए कि हमें उनका साथ, उनकी बातें और 'वो' अच्छे लगते हैं। कुछ तो ऐसा होता है जो हमे उनकी तरफ अट्रैक्ट करता है और धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है। 

कैसे करें पार्टनर के साथ कम्पेटिबिलिटी चेक

Advertisment

यह सच है कि किसी रिश्ते को चलाने के लिए उसमें प्यार होना लाज़मी है नहीं तो रिश्ते का कोई मायना नहीं रह जाता। मगर यह भी सच है कि सिर्फ प्यार होना भी काफी नहीं होता। हमारे पार्टनर के साथ कम्पेटिबिलिटी या अनुकूलता होना ज़रूरी है। अगर आप रिश्ते में कम्फर्टेबल फील नहीं करते तो एक दिन आप स्टक फील कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि रिश्ते में कम्पेटिबिलिटी के कुछ पॉजिटिव सिगनल्स।

1. खुलकर बात कर पाते हैं

अगर आप अपने पार्टनर के साथ हर बात खुलकर कर पाते हैं तो यह पहला साइन है कि आपका पार्टनर कम्पेटिबल है। चाहे खबर बुरी हो या अच्छी, आप सबसे पहले अपने पार्टनर से कहते हैं और वे भी सामने से ऐसा ही करते हैं तो यह अच्छा सिग्नल है। 

2. वे आपको सुनते हैं 

सिर्फ बात बोलना ही ज़रूरी नहीं होता बल्कि आपको यह भी लगना चाहिए कि आपका पार्टनर आपको सुन रहा है और आपकी बात का प्रॉपर जवाब दे रहा है तो आपके पास एक और कारण है एक दूसरे के साथ लॉन्ग-टर्म रिलेशन में रहने का। 

3. रिस्पेक्ट भी है दोनों में

Advertisment

अगर आपका पार्टनर आपकी रिस्पेक्ट करता है और आपके मन में भी उसके लिए सम्मान की भावना है तो यह ग्रीन सिग्नल है। अगर आप दोनों एक दूसरे की सोच, ऑपीनियंस और डिशन्स का मजाक उड़ाने की बजाय उन्हें एक्सेप्ट करते हैं तो आप एक दूसरे के साथ लम्बा रिश्ता शेयर कर सकते हैं।  

4. ट्रस्ट भी है और आनेस्ट भी 

ट्रस्ट किसी भी रिलेशनशिप की बुनियाद होती है। अगर आप दोनों को एक दूसरे पर ट्रस्ट है और आप दोनों एक दूसरे के साथ ऑनेस्ट भी हैं तो आपका रिश्ता लम्बे समय के लिए है। अगर आपके रिलेशन में इन दोनों में से एक भी चीज़ मिसिंग है तो यक़ीन मानिए आप किसी भी तरीके से उन्हें लम्बे समय तक अपने साथ बांध कर नहीं रख सकेंगे। 

5. कमियों को पूरा करते हैं

कमियां तो हर इंसान में होती हैं। आप दोनों एक दूसरे की कमियों को सामने लाने की जगह उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं तो यह गुड न्यूज़ है। जैसे कि अगर आपका पार्टनर बातें भूल जाता है तो आप सामने से याद दिला दें या फिर अगर आप किसी काम में बीज़ी हों तो वे आपके काम में हाथ बँटा सकते हैं। 

6. आपके इंटरेस्ट लगभग सेम हैं 

Advertisment

आप दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं और आपके इंटरेस्ट भी लगभग सेम हैं। जैसे कि आप दोनों को थ्रिलर मूवीज देखना पसंद है या फिर स्पोर्ट्स में दोनों को क्रिकेट। 

7. ज़िंदगी की अप्प्रोच भी सेम 

अगर आप दोनों का ज़िंदगी जीने का तरीका एक जैसा है और दोनों के लाइफ गोल्स भी एक दूसरे के साथ चलते हैं तो आप दोंनो कम्पेटिबल हैं। इसमें आपकी लाइफ एप्रोच से लेकर लाइफ रूल्स भी सेम होते हैं। 

Compatibility