Advertisment

Relationship: जानें कैसे बनें एक हैप्पी कपल

हम हर रोज़ बहुत सारे कपल्स देखते हैं लेकिन वे खुश हैं या नहीं, यह समझना आसान नहीं होता। रिलेशनशिप के कुछ महीने तो बहुत अच्छे गुज़रते हैं लेकिन इस ख़ुशी को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए हमें एफर्ट्स करते रहना पड़ता है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
happy couple (freepik).png

What Is The Secret Behind Happy Couples (Image Credit: freepik)

What Is The Secret Behind Happy Couples?: हम हर रोज़ बहुत सारे कपल्स देखते हैं लेकिन वे खुश हैं या नहीं, यह समझना आसान नहीं होता। रिलेशनशिप के कुछ महीने तो बहुत अच्छे गुज़रते हैं लेकिन इस ख़ुशी को लौंग-टर्म के लिए बनाये रखने के लिए हमें एफर्ट्स करते रहना पड़ता है। 

Advertisment

जानें कैसे बनें एक हैप्पी कपल

जब हम किसी भी हैप्पी कपल को अपने आस-पास या सोशल मीडिया पर देखते हैं तो हमें लगता है कि ये लोग ऐसा क्या करते हैं  कि ये इतने खुश हैं। याद रखें, ऐसा कुछ भी नहीं है कि कोई कपल एक दूसरे के साथ खुश नहीं रह सकता, बस ज़रूरत है हमें एक-दूसरे के लिए रोज़ छोटे-छोटे एफर्ट्स करने की। आइये जानते हैं कि कैसे बन सकते हैं हम हैप्पी कपल- 

1. माफ़ करना, भूलना और मूव करना 

Advertisment

अगर आप अपने रिश्ते को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर की गलतियों को पकड़ कर रखने की जगह उस चीज़ को भूल कर आगे बढ़ना होगा। अगर आप पुरानी चीज़ों को नहीं छोड़ेंगे तो आप हमेशा पुरानी चीज़ों को अपने रिश्ते में लेकर आएंगे और वो चीज़ हमेशा आप दोंनो को तंग ही करेगी। 

2. नज़र अंदाज़ तो करना ही होगा

अपने पार्टनर की कमियों को पकड़ कर बैठने से कुछ नहीं होगा, उनके अच्छे गुणों को मत भूलें, बल्कि अपने पार्टनर की गलतियों या छोटी-मोटी चीज़ों को इग्नोर करते रहेंगे तो आप अपने रिश्ते में खुश रहेंगे। 

Advertisment

3. स्पेस देना भी ज़रूरी है 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा चिपके ही रहेंगे तो कभी न कभी वे आपसे बोर हो ही जायेंगे। हैल्दी रिलेशनशिप में एक दूसरे को स्पेस देना भी ज़रूरी है। कुछ देर की ब्रेक के बाद आप लोग एक दूसरे से मिलेंगे तो उसका मज़ा अलग ही होगा। 

4. समय-समय पर बातचीत है ज़रूरी 

Advertisment

अगर आपको अपने रिश्ते में या फिर अपने पार्टनर के साथ कोई प्रॉब्लम हो तो उनके साथ बात करना ज़रूरी है। उन्हें अपने साथ बिठायें और अपनी प्रोब्लेम उनके सामने रखें। बातों को दिल में रखेंगे तो अपने पार्टनर के साथ कभी खुश नहीं रह पाएंगे। 

5. एक दूसरे को समय दें

अपने पार्टनर को टाइम देना भी ज़रूरी है। उनके लिए समय निकलना बहुत ज़रूरी है। उनके साथ डिनर प्लान करें या फिर कोई मूवी देखने जाएँ। इस तरह से आप उनके साथ टाइम भी स्पेंड कर पाएंगे और उनके साथ बात-चीत भी कर पाएंगे। 

Advertisment

अगर रिश्ता आपका है तो इसे खूबसूरत और खुशनुमा करने के लिए एफर्ट्स आपको ही करने पड़ेंगे। अगर आप अपने पार्टनर को टाइम टू टाइम अप्रीशिएट करते रहेंगे और उनके साथ अपना बांड स्ट्रांग रखेंगे तो आप भी अपने रिश्ते को हैप्पी कपल बना पाएंगे।

Happy couples
Advertisment