Advertisment

Pink Lips: जानिए घर में ही कैसे पाएं गुलबी होंठ

फ़ीचर्ड:गुलाबी होंठ सबको पसंद है। पर हम सभी को गुलाबी हॉट नहीं मिलते या फिर समय के साथ हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं। इनका एक कारण है कि हम शायद कुछ ऐसा खाना खा रहे हैं, ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसका प्रभाव हमारे होंठ के ऊपर पढ़ रहा।

author-image
Ria Dey
New Update
pl(KIKO Milano).png

Get Pink Lips At Home(Image Credit:KIKO Milano)

Pigmented Lips Problem: गुलाबी होंठ सबको पसंद है। पर हम सभी को गुलाबी हॉट नहीं मिलते या फिर समय के साथ हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं। इनका एक कारण है कि हम शायद कुछ ऐसा खाना खा रहे हैं, ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसका प्रभाव हमारे होंठ के ऊपर पढ़ रहा।

Advertisment

घर में ही पाएं गुलबी होंठ

1. शहद, चीनी और नारियल तेल का स्क्रब

आप थोड़ा सा मधु, चीनी और नारियल तेल को मिलकर इसका एक स्क्रब बनाकर अपने होंठ के ऊपर लगा सकते हैं। इस पेस्ट को आप 5 मिनट अपने होंठ के ऊपर हलके से स्क्रब कीजिए। उसके बाद धो लीजिए। इसे आप रोज भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर हफ्ते में तीन से चार बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

2. हल्दी और दुध

एक पत्र में थोड़ा सा हल्दी और एक चम्मच दूध लेकर उसे अच्छे से मिला लीजिए। और अपने होंठ के ऊपर 5 से 10 मिनट लगा कर राखिए उसके बाद इसे धो लीजिए।

3. गुलाब के फूल का पेस्ट

Advertisment

हम गुलाब का जल इस्तेमाल करती है अपने चेहरे के लिए इसे हमारे चेहरा निखार आता है और सॉफ्ट भी रहता है। हमारे होठों के लिए भी यह बहुत अच्छा है। आप ही गुलाब के फूल के पंखुरिया लेकर उसका पेस्ट बनाकर अपने होंठ के ऊपर 5 से 10 मिनट लगा कर रखिए उसके बाद उसे धो लीजिए।

4. चुक़ंदर, गुलाब के पंखुड़ियां और हल्दी का पेस्ट

आप चुक़ंदर, गुलाब के पंखुरिया और एक चुटकी हल्दी लेकर उनका एक पेस्ट बना लीजिए। आपको याद रखना है हल्दी ज्यादा नहीं देनी है। उस पेस्ट को किसी डिब्बे में स्टोर कर लीजिए जब भी आपको लगाना होगा एक से दो फूल दूध लेकर अपने होठ के ऊपर लगा लीजिए इसे रोज इस्तेमाल करने से आपके होंठ में फर्क अब नजर कर सकते हैं। आपको कुछ आदत भी छोड़ नी पड़ेगी जैसे की अगर आप बार–बार होंठों को अपनी टांग से लिक करते है तो आपकी बो बंद करना पढ़ेगा। अगर आप धूम्रपान करते है तो उसे भी छोड़नी पड़ेगी।

Lips दूध मधु
Advertisment