Holi 2023: होली रंगों का त्योहार है जैसा कि आप सब लोग जानते हैं। जब तक दूसरों को जमके गुलाल और कलर ना लगाया जाए तब तक होली का मजा फीका रहता है। कई लोग होली इसी डर से नहीं खेलते कि उनकी त्वचा पर कलर रह जाएगा और स्किन पर साइड इफेक्ट करेगा। आप यदि इस डर में होली नहीं खेल रहे हैं की आपकी बॉडी पर कलर रह जाएगा तो हम आपकी सहायता कर सकते हैं। होली के रंगों को स्किन से छुड़ाना कई बार आसान काम नहीं होता कुछ रंग बेड क्वालिटी के होते हैं जो स्किन से उतरते ही नहीं है। होली के कलर्स के अंदर कुछ ऐसे केमिकल डाले जाते हैं जो हमारे स्किन को भी खराब करते हैं।
हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से होली की कलर को अपनी स्किन से बाहर निकल सकते हैं।
Skin Care Tips: जानें होली के रोंगों से कैसे पाएं छुटकारा
1. नींबू और बेसन
नीबू कई जिद्दी दागों को निकालने के लिए मशहूर है क्योंकि इसमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते है। साथ ही बेसन एक नेचुरल स्क्रब है। एक कटोरी में 6 बड़े चम्मच बेसन के लें, अब उसमे गाढ़ा होने तक नींबू का रस मिलाएं। नहाते समय अपनी पूरी बॉडी पर यह है होममेड पैक लगाएं। इस पैक की मदद से आपकी बॉडी से होली के सारे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे।
2. ऑरेंज पील पाउडर और बेकिंग सोडा
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ऑरेंज पील पाउडर डालें और एक चम्मच बेकिंग सोड़ा। अब पानी की मदद से दोनों का एक गधा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए अपनी बॉडी पर लगाकर छोड़ दें। और ठंडे पानी की मदद से साफ़ कर लें। ऑरेंज पील पाउडर और बेकिंग सोडा आपकी बॉडी में लगे कलर को स्किन से फुलाकर बाहर निकालने में मदद करता है।
3. टमाटर, दूध और दलीया
एक कटोरी में टमाटर का रस 2 चम्मच जूस और 3 चम्मच दलीया का पाउडर डालें और उन्हें अच्छे से मिक्स करके एक पतला पेस्ट बना दे। अब इस पेस्ट को हल्के हाथ की मदद से पूरी बॉडी पर अप्लाई करें। यह होली के रंगों को निकालने में आपकी मदद करेगा। दूध और टमाटर नेचुरल स्किन व्हाइटनिंग इनग्रेडिएंट्स है। जो आपकी स्किन से डीपली डर्ट को बाहर निकालते हैं।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।