Advertisment

Marriage Tips: मैरिज और वर्क को कैसे करें बैलेंस?

कामकाजी महिलाएं अक्सर आपको लेकर परेशान रहती है कि मैरिज और वर्क को साथ में कैसे हैंडल किया जा सकता है? रिश्ते को मजबूत कैसे किया जा सकता है? आइये जानते हैं मैरिज और वर्क को कैसे करें बैलेंस?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Happy Marriage Rules

(Image Credit: File Image)

How To Handle Work And Marriage: कामकाजी महिलाएं अक्सर आपको लेकर परेशान रहती है कि मैरिज और वर्क को साथ में कैसे हैंडल किया जा सकता है? कई बार उनके मैरिज में वर्क के कारण समय नहीं मिल पाता या फिर कई बार रिलेशनशिप को समय देने में वर्क के लिए वक्त नहीं होता। ऐसे में दोनों को एक साथ कैसे हैंडल किया जा सकता है और रिश्ते को मजबूत कैसे किया जा सकता है? आइये जानते हैं मैरिज और वर्क को कैसे करें बैलेंस?

Advertisment

मैरिज और वर्क को कैसे करें बैलेंस?

1. ऑफ वर्क

आवश्यक है कि दिन भर में जब भी आपका वर्किंग टाइम हो उसके अलावा घर पर कोई भी एक्स्ट्रा काम ना करें। ऑफ वर्क लेना बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मौका भी मिल जाता है।

Advertisment

2. फोन को रखें दूर 

कम से छुट्टी पाने के बाद अक्सर ऐसा लगता है कि अब हम अपना फोन चला सकते हैं या फिर मूवीज देख सकते हैं और स्क्रोलिंग कर सकते हैं। मगर ऐसा करने से आप अपने फोन की नजदीक आते हैं परिवार की नहीं। इसीलिए जरूरी है कि अपने फोन को दूर रखें ताकि आप अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर सके। 

3. एक्टिविटीज करें ट्राई

Advertisment

दिन भर में जब भी आप अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। किसी न किसी एक्टिविटीज को ट्राई करें। चाहे वह कोई गेम हो, पेंटिंग हो या फिर कुकिंग। ऐसा करने से आप अपने दिन भर की दिनचर्या के बारे में भी शेयर कर सकते हैं और साथ टाइम स्पेंड किया जा सकता है।

4. वीकेंड पर बनाएं मेमोरीज 

आवश्यक है कि वीकेंड पर कोई ना कोई प्लान जरूर बनाया जाए क्योंकि वर्क टाइम में अपने परिवार को काफी ज्यादा समय देना मुश्किल होता है। इसीलिए वीकेंड की छुट्टी पर कहीं ना कहीं आउटिंग करें या फिर किसी स्पेशल एक्टिविटी को ट्राई करें।

Advertisment

5. प्लानिंग है आवश्यक 

अपने मैरिज और वर्क बैलेंस करने के लिए अपने वर्क की प्लानिंग करना बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे समझ में आ जाता है कि दिन भर में आपकी समय पर काम कर रहे होंगे और किस समय पर फ्री होंगे। जिसमें अपने परिवार के साथ बिता सकेंगे।

Home And Work balanced life
Advertisment