How To Improve Public Speaking Skills: पब्लिक स्पीकिंग का डर एक बहुत ही सामान्य परेशानी होती है अधिकतर लोगों में। वे डरते हैं इतने लोगो के सामने बोल पाने में और अपनी बात सही तरीके से रख पानें में लेकिन इससे डील ज़रूर किया जा सकता है और वह भी आसानी से। खुद पर भरोसा रखना सबसे परम कार्य होता है जो आपको आपके इस डर से लड़ने में मदद करती है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े और भी कुछ टिप्स जिससे आप अपनी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स बेहतर बना सकतें हैं।
पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को कैसे करें बेहतर?
1. अभ्यास करें
अपने पब्लिक स्पीकिंग स्किल को अच्छा बनने के लिए सबसे पहले अपने डर को स्वीकारें। नर्वस होना सामान्य बात होती है। आप अभ्यास करके तैयारी ज़रूर करें।
2. अपने ऑडियंस को जानें
आप जो भी बोलने वाले होंगे उसे अपने ऑडियंस के हिसाब से लिखें। कुछ ऐसा लिखें जो आपके ऑडियंस को इंटरेस्टेड रखे।
3. अपनी स्पीच का फॉर्मेट साफ़ रखें
आप अपने स्पीच में जो भी बोलने वाले हों, उसे साफ़ सूत्रा और एक अच्छे, समझने लायक फॉर्मेट में लिखने का प्रयास करें ताकि आप बोलते वक़्त अपनी बात ऑडियंस तक सफाई से पोहंचा पाएं।
4. फीडबैक लें
अपने ऑडियंस पर ध्यान दें और उनके रिएक्शंस से फीडबैक लेने की कोशिश करें। उनसे इंटरैक्ट भी करें। इससे आपका स्पीच बोरिंग नहीं रहेगा।
5. अपनी पर्सनालिटी को बहार आने दें
सुनने वाले आपको ज़्यादा पसंद करेंगे अगर आप बोलते वक़्त अपने पर्सनालिटी को अच्छे से बहार आनें देंगे। लोग आपसे ज़्यादा इंटरैक्टिव होंगे और आपकी बात में ज़्यादा दिलचस्पी लगाएंगे और आपकी बातों पर भरोसा भी करेंगे।
6. अनेकडॉट का इस्तेमाल करें
कोई चुटकुला या किस्सा सुनना एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है अपने ऑडियंस के इंटरेस्ट को बनाये रखने के लिए। कोई रिलेटेड चुटकुला आपको अपने ऑडियंस के साथ आइस ब्रेक करने में भी मदद करेगा।
7. रट के ना बोलें
कोशिश करें की आप सिर्फ रट कर अपनी स्पीच ना बोलते रहें। मैन लाइन्स को याद रखें और फिर अपनी बात को ऑडियंस के साथ ऑय कांटेक्ट मेन्टेन करके कहें। इससे आपकी बात ज़्यादा असरदार लगेगी।
8. हाथों का इस्तेमाल करें
पब्लिक में बात करते वक़्त अक्सर हम मूर्ति बन कर बोलते रह जातें हैं लेकिन ऐसा नहीं करना है। अपने हैंड और हेड को थोड़ा मूव करें।