Advertisment

अपने Long Distance Friendship को कैसे बरकरार रखें

प्रेरणादायक | ब्लॉग: जैसे-जैसे आप बड़े होते है करियर के कारण ऐसा वक्त भी आता है जब आपके दोस्त को आपसे दूर जाना पड़ता है लेकिन इस दूरी से दोस्ती में कभी भी बदलाव नहीं आना चाहिएI इसलिए इस तरह से अपने लॉन्ग डिस्टेंस दोस्त के साथ अपनी दोस्ती बनाए रखे-

author-image
Sukanya Chanda
New Update
ldf(The Arcadia Quill).png

How To Keep Your Long Distance Friendship Intact? (image credit- The Arcadia Quill)

How To Keep Your Long Distance Friendship Intact?: जीवन में ऐसा समय अवश्य आता है जब पढ़ाई या किसी दूसरे करण से आपको या आपके दोस्त को एक दूसरे से दूर जाना पड़ता हैI लेकिन ऐसे वक्त में भी दोस्ती कभी भी काम नहीं पढ़नी चाहिए चाहे आप शहर या देश से कितना भी दूर हो जाए लेकिन आपकी दोस्ती वैसे ही अटूट रहनी चाहिए जैसी हैI काम में व्यस्त होने के कारण ऐसे हालात भी हो सकते है जब आप अपने दोस्त को पूरी तरह से समय ना दे पाए लेकिन इन तरीकों से कोशिश करे कि जितना हो सके, दूर रहकर भी आप अपने दोस्त के करीब रहे और दिल से उनके साथ जुड़े रहेI

Advertisment

दूर होते हुए भी कैसे रखे अपने दोस्तों को सलामत? 

1. लगातार कम्युनिकेशन

कॉल, टेक्स्ट या वीडियो चैट के द्वारा नियमित संचार के माध्यम से अपने कनेक्शन को जीवित रखे। सदा अपने दोस्त से जुड़े रहने के लिए एक शेड्यूल निर्धारित करे या क्रिएटिव तरीके ढूंढे जैसे ऑनलाइन गेम या ऑनलाइन फिल्म देखना। लगातार कम्युनिकेशन के माध्यम से हमें दूरी का एहसास नहीं रहता हैI 

Advertisment

2. सरप्राइज़ करना

समय-समय पर सोच-समझकर किए जाने वाले कार्यों जैसे सरप्राइज़ केयर पैकेज, पत्र या डिजिटल उपहार भेजकर अपने दोस्त को सरप्राइज़ कर दे। यह सरप्राइज़ आपके मित्र को दिखाते है कि दूरी के बावजूद वे आपके विचारों में है और दूर रहकर भी आपसे जुड़े हुए है और उन्हें यह एहसास दिलाए की दूर होते हुए भी आपको उनकी कितनी परवाह है। 

3. मिलने की प्लानिंग

Advertisment

ऐसे कई सारी बातें होती है जो शायद फोन या टेक्स्ट पर ना बताई जा सके जिसे हम मिलने के बाद ही एक दूसरे के संग शेयर कर पाते हैI जब संभव हो तो समय-समय पर यात्राओं की योजना बनाए, व्यक्तिगत रूप से एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का प्रयास करे। आमने-सामने की बातचीत बंधन को मज़बूत बनाती है और यादें संजोती है जिससे आपकी दोस्ती की नींव मज़बूत होती है। 

4. एक दूसरे के शौक बाटे

दूर से भी, एक जैसे गतिविधियों में भाग ले। चाहे वह एक ही किताब पढ़ना हो, एक ही टीवी शो या वेब सीरीज़ देखना हो या ऑनलाइन एक्टिविटीज में भाग लेना हो, एक ही अनुभव निकटता की भावना पैदा करने में मदद करते है। ताकि कुछ किसी न किसी कार्य के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहे और आपकी बातचीत चलती रहे।

Advertisment

5. ओपन कम्युनिकेशन 

अपनी बातचीत में खुलापन और ईमानदारी बढ़ाएँ। चिंताओं को संबोधित करे, भावनाओं को व्यक्त करे और सक्रिय रूप से एक-दूसरे के अनुभवों को सुने जिससे मीलों तक आप एक दूसरे को समझ सके और जुड़ सकेI कम्युनिकेशन के माध्यम से दोनों दोस्तों को एक दूसरे के हालात एवं भावनाओं की खबर रहती है जिससे आप जितना भी दूर रहे आपका दोस्त अपनी मुश्किलें आपके साथ अवश्य बांटेगाI

6. पत्र लिखना

अपने दूर के मित्र को दिल से पत्र लिखकर पुराने ज़माने की तरह कम्युनिकेट करने का मजा ले। विचारों को कागज़ पर लिखने में लगाया गया समय और प्रयास एक ठोस संबंध बनाता है जिससे आप और भी खुलकर अपने व्यक्तिगत भावनाओं को प्रकट कर सकते है।

कम्युनिकेशन Long Distance Friendship कनेक्शन डिजिटल
Advertisment