Advertisment

Parenting: अपने बच्चे को कॉलेज के लिए कैसे तैयार करे?

पेरेंटिंग | ब्लॉग: कॉलेज का अहम पड़ाव है जहां आपका बच्चा अपनी भविष्य की ओर सही मायनों में आगे बढ़ता हैI ऐसे वक्त पर एक माता-पिता को अपने बच्चे का सहारा बनना चाहिए और उनके पास रहकर उनका मार्गदर्शन करना चाहिएI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
college(jmb financial managers).png

How To Prepare Your Child For College? (image credit- jmb financial managers)

How To Prepare Your Child For College?: जब आपका बच्चा स्कूल से पास आउट होता है तो उसके तुरंत बाद ही उसे अपने कॉलेज और करियर को लेकर कुछ अहम फैसले करने पड़ते है कि आगे चलकर वह क्या बनना चाहता है, इसके लिए उसका क्या पढ़ना आवश्यक है और ऐसे कौन से कॉलेज में उसे विषय पर उत्तम शिक्षा दी जाती हैI ऐसे वक्त पर एक माता-पिता को सदेव यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें अपने बच्चे के पास रहकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए और यह कोशिश करनी चाहिए कि उनके पढ़ाई में कोई कमी ना रहेI ऐसे में यह भी हो सकता है कि उसे पढ़ाई के लिए बाहर भी जाना पड़ेI 

Advertisment

कॉलेज के लिए अपने बच्चे को कैसे तैयार करे?

1. एकेडमिक्स के लिए तैयार करना

यह देखे कि आपका बच्चा कुछ भी सीखने के प्रति प्रेम और उत्सुकता प्रकट करे और अध्ययन की आदतों को और भी मज़बूत बनाए ताकि जल्दी शुरुआत कर सके। एडवांस पाठ्यक्रम को बढ़ावा दे और यदि आवश्यक हो तो अकादमिक सहायता भी प्रदान करे। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकेडमिक्स पर चर्चा करें। ध्यान रखे कि आपका बच्चा UPSC या IIT JEE  जैसे परीक्षाओं से परिचित है और यदि आवश्यक हो तो परीक्षण तैयारी पर विचार करे। 

Advertisment

2.फाइनेंशियल प्लैनिंग

कॉलेज के लिए एक बचत का खाता बनाए और बजट के महत्व पर चर्चा करके फाइनेंशियल जिम्मेदारी सिखाए। स्कॉलरशिप या फिर फेडरल स्टूडेंट लोन जैसे विभिन्न फाइनेंशियल सहायता विकल्पों का पता करे। यदि अब अब इन सारे चीजों के लिए हम ठीक से  कुछ ना करते हैं तो आपके बच्चे को ज्यादा मुश्किलों के बिना उत्तम शिक्षा मिल सकती हैI

3. एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज

Advertisment

अपने बच्चे को विभिन्न रुचियों और शौक का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करे जो उन्हें कॉलेज एक्टिविटीज में आगे बढ़ने में मदद कर सकता है। क्लबों, खेलों या टीम वर्क और कुशलता से नेतृत्व करने के क्षमता को बढ़ावा दे। इससे आपके बच्चे के रिज्यूमे में भी बेहतर विकास होगा जो आगे चलकर उसके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।

4. कॉलेज के बारे में जानकारी

विभिन्न कॉलेज की जगह पर्यावरण एवं शिक्षा की एक सूची बनाने के लिए अपने बच्चे के साथ सहयोग करे। पर्यावरण का अनुभव प्राप्त करने के लिए कैंपस को भी देखने जाए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका बच्चा अच्छी तरह से तैयार है, प्रत्येक कॉलेज के लिए भर्ती की आवश्यकताओं और समय सीमा की जांच करे। 

Advertisment

5. इमोशनल चुनौतियां

घर छोड़ने और कॉलेज जीवन में परिवर्तन की इमोशनल चुनौतियों पर अपने बच्चे से बात करे। पूरी तरह से उनके साथ कम्युनिकेट करने की और उनकी मनोस्थिति जानने की कोशिश करे । अपने बच्चे को समस्या का समाधान निकालना और जरूरत पड़ने पर मदद लेने की क्षमता के लिए प्रोत्साहित करे। उन्हें तनाव और घर की याद से निपटने के उपाय सिखाए। 

6. सेल्फ सफिशिएंट बनना 

अपने बच्चे को खाना पकाने, कपड़े धोने और टाइम मैनेजमेंट जैसे घर संभालने वाले काम सिखाए। उन्हें घर की ज़िम्मेदारियाँ लेने दे और उनको स्वतंत्र बनने की प्रेरणा दे। कॉलेज में रहते हुए, उनकी शारीरिक और मानसिक रूप से देखभाल और स्वस्थ रहने के महत्व पर चर्चा करे।

UPSC college करियर स्कॉलरशिप
Advertisment