Valentine Day: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में जाना जाता है। यह प्यार का दिन होता है। इस दिन अधिकतर लोग अपने प्रेम का इजहार करते हैं। बहुत से लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि आखिर हम वैलेंटाइन डे के दिन कैसे करें अपने पार्टनर को प्रपोज। यदि आप भी बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं कि आप कैसे अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कहें या फिर कैसे आज का दिन उनके लिए खास बनाएं, तो यह ब्लॉग सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है, क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे पार्टनर को कैसे प्रपोज करें। माना जाता है कि वेलेंटाइन डे 270 ईस्वी में सेंट वेलेंटाइन की मृत्यु या दफनाने के दिन मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे मनाने का पहला प्रमाण 5वीं शताब्दी में देखा जा सकता है।
Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर कैसे करें अपने पार्टनर को प्रपोज
1. फूलों का करें प्रयोग
फूलों का प्रयोग करना प्रस्तावित करने के टाइम टेस्टेड रोमांटिक तरीकों में से एक है। पार्टनर के पसंदीदा फूल चुनें और उनका प्रयोग एक निशान बनाने के लिए करें जो उसे उस स्थान तक ले जाएगा जहां आपने सही तिथि सेटिंग बनाई है। फूलों की पंखुड़ियों से उनके लिए लिखा स्पेशल संदेश जैसे कि "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं" या फिर "क्या तुम मुझसे शादी करोगी।"।
2. डिनर डेट पर लेकर जाएं
आप अपने पार्टनर को शाम को रोमांटिक डिनर डेट पर लेकर जाएं, एक बहुत ही कोजी डेट जहां पर आप खुलकर अपने पार्टनर से अपने मन की बात कह सकते हैं। उस डिनर डेट पर उनके मन पसंद का खाना अरेंज करवाएं, फेवरेट ड्रिंक्स रखें और उनके मनपसंद संगीत को बजवाएं। यह छोटे-छोटे गेस्चर आपके पार्टनर को आपसे और करीब महसूस करवाएगा
3. ग्रीटिंग कार्ड्स की मदद लें
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो खुलकर अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करने से काफी शर्माते हैं, यदि आप भी उन लोगों में से एक है तो आप ग्रीटिंग कार्ड की सहायता ले सकते हैं। ग्रीटिंग कार्ड में आप अपने पूरी दिल की बात लिखें और फिर वह अपने पार्टनर को दें।
4. वैलेंटाइन डे का पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिताएँ
कहते हैं ना कीआपको किसी को उपहार देना है तो सबसे बड़ा उपहार जो होता है वह होता है आपका समय। इसलिए वैलेंटाइन डे के दिन के सारे काम कल पर टाल दें और आज का दिन सिर्फ और सिर्फ पार्टनर को दें। आप जितना ज्यादा किसी के साथ समय बिताते हैं आप उसके उतना ही करीब जाते हैं। पूरे दिन में किसी भी अच्छे वक्त को देखकर अपने पार्टनर से आप प्यार का इजहार कर दें।
5. घर को करें अच्छी तरह डेकोरेट
यादि आप भी वैलेंटाइन डे के दिन कहीं दूर बाहर नहीं जाना चाहते हैं और आपको भी आपके पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले घर पर व्यतीत करना चाहते है तो आप यह कर सकते हैं कि अपने घर को अच्छी तरह से डेकोरेट करें, अपने पार्टनर के लिए उस दिन घर पर खुद ही खाना बनाएं और उनको जितना हो सके उतना स्पेशल फील कराएं। साथ में रोमांटिक मूवी देखें है फिर रोमांटिक डांस प्लान करें और डांस के दौरान अपने पार्टनर से अपने दिल की बात का इजहार कर दें।