How To Take Care Of Your Winter Clothes? : कड़ाकेदार सर्दी से बचाने के लिए हमारे ऊनी या वूलेन कपड़े हमारा बहुत साथ देते हैं। जैसे ये हमें सर्दी से बचाते हैं वैसे ही इनकी लॉन्ग-लाइफ के लिए हमें भी इनका ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो इनके रेशे डैमेज हो जाते हैं और ये कपड़े बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं।
कैसे रखें Winter Clothes का ध्यान
सर्दियों की ठंडी हवाओं से बचने के लिए हमें गर्म कपड़ों की ज़रूरत तो होती है, चाहे स्वेटर हो या गर्म कुर्ती, लेग्गिंग्स या ग्लव्स सर्दियों में सब वूलन कपड़े ज़रूरी होते हैं। हमें इन कपड़ों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि ये कपड़े काफी महंगे होते हैं और इन कपड़ों की ग्रेस भी जल्दी खराब हो जाती है। आइए बात करते हैं कि आप कैसे अपने गर्म कपड़ों का ध्यान रख सकते हैं।
1. मशीन वाश अवॉयड करें
अपने वूलन कपड़ों को सेफ और सॉफ्ट रखने के लिए उन्हें कभी भी मशीन वाश न करें। जितना हो सके उन्हें सॉफ्ट हाथों से धोएं और हार्ड वाश न करे। ऐसा करने से आपके गर्म कपड़ों की शाइन बरक़रार रहेगी।
2. धुल-मिटटी से बचाएं
गर्म कपड़ों की ग्रेस और शाइन को बनाये रखने के लिए उन्हें धुल-मिटटी से बचा कर रखें। कपड़ों को धोने के बाद उन्हें ज्यादा देर तक धुप में न रहने दें। अगर हो सके तो उन्हें छाया में ही सुखाएं।
3. अच्छे से स्टोर करें
आम तौर पर हम महंगे कपड़ों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें इधर उधर रख देते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जब आपके कपड़े इस्तेमाल में नहीं हैं तो आप उन्हें अच्छे से फोल्ड करके स्टोर करें। स्टोर करने के लिए प्लास्टिक बैग की जगह एयर-टाइट बैग्स यूज़ करें।
4. आयरन कभी न करें
आपने नोटिस किया होगा कि विंटर क्लोथ्स के ऊपर आयरन न करने का सिंबल बना होता है। आयरन करने से गर्म कपड़ों के रेशे खराब होते हैं। कपड़ों की सिलवटें निकालने के लिए आप कोई दूसरा तरीका आज़मा सकते है पर भूल कर भी इनको आयरन न करे।
5. अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट यूज़ करें
कभी भी आम सर्फ या डिटर्जेंट पाउडर से विंटर क्लोथ्स को न धोएं। ऐसे प्रोडक्ट्स के हार्श इंग्रेडिएंट्स कपड़े के फैब्रिक को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। मार्किट में ऐसे बहुत सारे जेंटल लिक्विड वाश उपलब्ध हैं जो कपड़ों पर सॉफ्ट रहते हुए उनको अच्छे से साफ़ कर देते हैं।