Advertisment

जानिए IAS अफसर टीना डाबी के बारे में जरूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
टीना डाबी (Tina Dabi)  IAS में टॉप करने वाली पहली Scheduled Caste महिला थी. उन्होंने ये उपलब्धि 2015 में हासिल की . हमेशा से ही टीना का
Advertisment
सपना IAS अफसर बनने का था और इसलिए उन्होंने UPSC सिविल सर्विस की तैयारी , ग्रेजुएशन के पहले साल में ही शुरू कर दी थी । टीना डाबी , आजकल राजस्थान भीलवाड़ा में sub -divisional megistrate (SDM ) है । आइये जानते हैं टीना के बारे में कुछ बातें.

Advertisment

टीना डाबी का परिवार  (Tina Dabi's Family)



टीना डाबी, एक मिडिल क्लास SC हिन्दू परिवार से है । उनके पिता जसवंत डाबी BSNL कंपनी के जनरल मैनेजर है और उनकी माँ हिमानी डाबी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) अफसर है । टीना डाबी की एक छोटी बहन भी है , जिनका नाम रिया डाबी है.

Advertisment

टीना डाबी की एजुकेशन (Tina Dabi's Education)



टीना के माता पिता का कहना है की टीना बचपन से ही जीनियस है। वे दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ी हुई हैं। Class XII बोर्ड्स में उन्होंने पोलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में पूरे अंक लाकर सबको हैरान कर दिया।  टीना डाबी ने लेडी श्री राम कॉलेज से पोलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की। उन्होंने ग्रेजुएशन के अपने पहले साल में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.

Advertisment

टीना डाबी के पति (Tina Dabi's Husband)



टीना अपने पति अतहर आमिर खान ( Athar Aamir Khan) से 2015 में पहली बार IAS felicitation ceremony में मिली , जो की दिल्ली की DOPT ऑफिस में हुई । दोनों IAS ट्रेनिंग पीरियड के दौरान ही एक दूसरे के करीब आये जो की मसूरी में "लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी फॉर अडमिंस्ट्रेशन" में हुई । इसी ट्रेनिंग के दौरान , दोनों काफी ट्रिप्स पर भी गए , जैसे की नीदरलैंड , पेरिस और रोम । टीना की शादी अतहर से 20 मार्च 2018 को हुई , और उस वक्त तक अतहर भी IAS अफसर बन चुके थे ।

Advertisment

किस तरह टीना डाबी पेपर को क्रैक कर पायीं (Tina Dabi's Tips For IAS preparation)





  • टीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया की वो तैयारी के वक्त कभी भी आलस नहीं करती थी क्यूंकि सबसे जरूरी चीज़ पेपर को पास करने के लिए प्रैक्टिस है और जो उन्होंने बहुत की थी , खासकर उन सब्जेक्ट्स में जिनमें उन्हें लिखने में दिक्कत आती थी और काफी गलतियां भी होती थी जैसे की हिंदी ।


  • UPSC की तैयारी टीना ने ग्रेजुएशन के पहले साल में ही शुरू कर दी थी और उन्होंने बताया की एक वक्त पर उन्हें ऐसा लगा की उन्हें गिव-उप कर देना चाहिए , इसीलिए उन्होंने अपने कमरे में एक पोस्टर भी लगाया , जिस पर लिखा था "Never Quit "


  • टीना हर एक सब्जेक्ट की बुक्स को सेक्शन बना कर रखती थी , जैसे की करंट अफेयर्स का अलग सेक्शन और जनरल नॉलेज का अलग सेक्शन और उन्होंने बताया की ऐसा करने से किताबे मिक्स नहीं होंगी और आपको उन्हें ढूंढ़ने में वक्त बर्बाद नहीं करना पड़ेगा ।


  • उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक इंटरव्यू में कहा कि वो छात्रों को रोज़ काम से काम 6 - 7 घंटे अलग अलग सब्जेक्ट्स को समय देना चाहिए और 1- 2 घंटे अखबार पढ़ना चाहिए


  • छात्रों को पुराने question papers और मॉक में से भी पढ़ाई करनी चाहिए। इससे उन्हें पता चलेगा कि किस प्रकार के सवाल उनकी अपनी परीक्षा में आ सकते हैं।


  • उनके अनुसार अनुशासन और संयम भी बहुत ज़रूरी है। एक अच्छा रूटीन होना भी ज़रूरी है।


Advertisment


टीना डाबी ने covid -19 की सिचुएशन को किस तरह काबू में किया ? 



राजस्थान का भीलवाड़ा , उन जिलों में से एक है , जो की भारत में सबसे पहले कोरोना के हॉटस्पॉट बनें और इसी कारण भीलवाड़ा लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंद भी रहा । भीलवाड़ा में district authorities द्वारा "ruthless containtment model " को लाया गया और 26 साल की आईएएस अफसर टीना डाबी और उनकी टीम ने सिचुएशन को संभाला । टीना ने इस स्ट्रेटेजी के अनुसार सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट को isolate किया और लोगों का आना जाना बंद करवाया ।
Advertisment




टीना जो की अक्टूबर 2018 से भीलवाड़ा की sub -divisional megistrate (SDM ) है, उन्होंने रिकॉर्ड तैयार करवाया की 19 मार्च को पहला कोरोना का केस पाया गया , जो की बृजेश बैंगर मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ में से थे , इसीलिए डिस्ट्रिक्ट अडमिंस्ट्रेशन ने उसी वक्त लॉकडाउन का फैसला लिया और भीलवाड़ा को बंद करवाया , वो भी नेशनल लॉकडाउन से पहले जो की 25 मार्च को शुरू होना था ।



टीना डाबी ने लॉकडाउन को इम्प्लीमेंट करने के लुए , शुरुआत में भीलवाड़ा में कई राउंड्स लगाए , और जिद्दी लोगों को भी घर भेजने के लिए कई स्ट्रेटेजीज लगाईं।



यंग आईएएस अफसर टीना ने इस सिचुएशन को , बहुत ही धीरज के साथ हैंडल किया और अपना फर्ज निभाया । डिस्ट्रिक्ट अडमिंस्ट्रेशन ने सिचुएशन की गंभीरता को समझते हुए , "door to door " सप्लाई की सुविधा को उपलब्ध कराया ।



और पढ़िए :  कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना के बारे में 10 बातें जो आपको पता होनी चाहिए



 
IAS अफसर टीना डाबी Tina Dabi
Advertisment