PCOS: PCOS को महिलाओं से जुड़ी एक सामान्य बीमारी के रूप में ट्रीट किया जाता है। महिला की बॉडी में हार्मोन असंतुलन के कारण पीसीओएस की समस्या होती है जिसमें पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं। ऐसे ही न जाने कितनी बातें हैं जो हम PCOS के बारे में नहीं जानते।
हमारे दिमाग में PCOS के लिए कुछ चीजें ही रहती है और हम बाकी तकलीफों के बारे में भूल जाते हैं। आइए जानते हैं कि समाज को PCOS के बारे में क्या लगता है और असल में हमें इसके क्या प्रभाव देखने को मिलते हैं, इस ब्लॉग के जरिए:
समाज बस इतना ही जानता है PCOS के बारे में
1. Polycystic Ovary
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) महिलाओं के ओवरी(Ovary) से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है और इस समय पूरी दुनिया में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।
2. Irregular Periods
पीसीओएस का प्रभाव आपके पीरियड्स पर सबसे ज्यादा पड़ता है। इसकी वजह से मेंस्ट्रुअल साइकिल बिगड़ जाता है या कई मामलों में समय पर पीरियड्स होते ही नहीं है।
3. Issues In Pregnancy
PCOS का ओवरी पर बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह से महिलाओं के Reproductive Organs प्रभावित होते हैं। रीप्रोडक्टिव ऑर्गन ही शरीर में एस्ट्रोजन (Estrogen) और प्रोजेस्टेरोन (Progesterone) हार्मोन बनाता है जो पीरियड्स को संतुलित रखता है।
PCOS में होती है इतनी ज्यादा परेशानी
1. शरीर में इंसुलिन का ना बनना
इंसुलिन(Insulin) एक ऐसा हार्मोन है जो शरीर में पाचन तंत्र को खाने से मिलने वाले शुगर को बनाने में मदद करता ह।. PCOS होने पर महिलाओं में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है जिसकी वजह से शरीर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
2. टाइप 2 डायबिटीज की शिकार
डॉक्टर के मुताबिक PCOS के कारण पेट के एरिया में fat deposit हो सकता है और यही फेट बाद में टाइप 2 डायबिटीज(Diabeties) का शिकार भी बना सकता है। ऐसे में जरूरी है कि यदि आपको पीसीओएस है तो लगातार एक्सरसाइज करें और अपनी डाइट का भी ध्यान रखें।
3. मूड स्विंग्स
यह ऐसे लक्षणों का समूह है जो महिलाओं में पीरियड्स से एक हफ्ते पहले दिखाई देते है। इसमें मूड स्विंग्स भी शामिल है इसके साथ और भी लक्षण जैसे ब्लोटिंग, क्रैंप्स, सिर दर्द, थकान आदि दिखाई देते है।
4. बालों की ग्रोथ
हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे और घने हो। लेकिन यह बाल सर पर उगने वाले होने चाहिए ना कि शरीर पर। PCOS के दौरान महिलाओं के चेहरे और शरीर पर बालों की ग्रोथ होने लगती है जो असामान्य होती है। यह अधिकतर महिलाओं में देखा गया है।
5. मुंहासे
मेल हार्मोन की अधिक मात्रा के कारण स्किन पर ऑयल रिलीज अधिक हो जाता है। यह चेहरे पर होने वाले पिंपल, मुंहासे और दाने का कारण बनता है।