/hindi/media/media_files/2025/05/17/cyber-attcack-447940.png)
Increasing cases of cyber attack, know how to protect yourself: जमाना डिजिटल है तो फ्रॉड भी डिजिटल है। जी हां हम बात के रहे है साइबर अटैक की। आप सबने किसी को कॉल लगाने पर बजने वाले कॉलरट्यून को तो जरूर सुना होगा। इससे ये पता चलता है कि साइबर अटैक के मामलों में कितनी तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। जहां एक तरफ हम कैशलेश पेमेंट खूबियों की बात करते है वहीं कुछ अपराधी हमारे बैंक अकाउंट और पैसों पर सेंध लगाए बैठे रहते है। हैकर्स हमारी व्यक्तिगत जानकारी से लेकर बैंकिंग डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट तक नजर रखते है और वक्त आने पर आर्थिक के साथ मानसिक क्षति पहुंचाने में उनको कोई हर्ज नहीं है। ऐसे में इस हमले से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी सावधानियां अपनाने की जरूरत है। आइए जानते है कैसे आप साइबर अटैक या साइबर फ्रॉड से बच सकते है।
साइबर अटैक के बढ़ते मामले, जाने कैसे करे बचाव?
1. स्ट्रांग पासवर्ड रखे
अगर आपने एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग नहीं किया तो आपके अकाउंट के हैक होने के चांसेस बढ़ते है इसलिए एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करे जिसमें आप स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल जरूर से करें। इसके अलावा सारे जगह अलग अलग पासवर्ड रखे और फोन में सेव करने की जगह इसको कहीं लिखकर रखे। इससे आप साइबर फॉर्ड से बच सकते है।
2. अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें
कभी भी किसी अनजान सोर्स से आए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि स्कैमर्स बहुत चालाकी के साथ किसी समान्य शादी के कार्ड से लेकर पुलिस, ED और CID जैसे एजेंसियो का सहारा लेकर आपको लिंक भेजते है और उसपर क्लिक करने पर आपके अकाउंट से पैसे गायब कर आपको मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करते है। ऐसे में फर्जी SMS, ईमेल, सोशल मीडिया के अनजान लिंक या कोई संदेहस्पद वेबसाइट पर क्लिक न करे। ये फिंशिंग स्कैम के लिए जिम्मेदार है।
3. सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस अपडेट रखें
अपने डिजिटल डिवाइस जैसे फोन, लैपटॉप में सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस अपडेटेड रखे। इससे फॉर्ड होने के संभावना कम होती है। इसके लिए एक भरोसेमंद एंटीवायरस और फ़ॉयरवेल का उपयोग करे। इसके अलावा हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन (2FA) चालू रखे।
4. पब्लिक वाईफाई के इस्तेमाल में सावधानी रखें
हमेशा पब्लिक वाइफाई के इस्तेमाल में सावधानी रखना जरूरी है। ऐसे में बैंकिग या कोई भी पर्सनल डेटा शेयरिंग वाले काम अवॉइड ही करे। इसके अलावा बहुत जरूरी होने पर VPN का इस्तेमाल जरूर करे। ये आपके नेटवर्क को सुरक्षित रखेगा।
5. सोशल मीडिया पर ज्यादा पर्सनल इनफो से बचें
सोशल मीडिया का सतर्कता से उपयोग करे। आपकी पर्सनल जानकारी जैसे लोकेशन, बैंकिंग डिटेल या ओटीपी कभी शेयर न करे। अनजान लोगो से ज्यादा पर्सनल डेटा शेयर करने से बचे। ये आपको साइबर फॉर्ड से बचा