Is Being financially Dependent Ok In A Relationship: किसी भी रिश्ते में जब दो लोग जुड़ते हैं तो अक्सर उसमें कहीं ना कहीं कोई एक पार्टनर अपने पार्टनर के ऊपर फाइनेंशली डिपेंडेंट हो ही जाता है। कई बार लोग बहुत इंडिपेंडेंस होना भी पसंद करते हैं और अपने पार्टनर के ऊपर किसी भी खर्चे के लिए निर्भर नहीं रहते। आइये जानते हैं कि क्या अपने रिलेशनशिप में पार्टनर के ऊपर फाइनेंशली डिपेंडेंट होना सही है?
रिलेशनशिप में दूसरे के ऊपर फाइनेंशियली डिपेंड होना सही है?
जब दो लोग एक रिश्ते में बनते हैं तो कोई भी किसी के ऊपर डिपेंडेंट नहीं होता है। वह दोनों एक दूसरे की जिम्मेदारियां को संभाल रहे होते हैं। जो कि कोई बोझ नहीं होता। यह बिल्कुल भी गलत नहीं कि कोई लड़की या लड़का अपने पार्टनर के ऊपर फाइनेंशली डिपेंड रहे। यह बिल्कुल आपकी मेंटालिटी और पर्सनालिटी के ऊपर है कि आपको डिपेंडेंट होने या ना होने में कंफर्ट है।
क्या इसका मतलब है निर्भरता सही है?
यदि आप किसी भी रिलेशनशिप में जाते हैं और उसके बाद अपनी करियर और जब को छोड़कर केवल रिलेशनशिप को ध्यान देते हैं और धीरे-धीरे अपनी पार्टनर पर डिपेंड हो जाते हैं। तो यह कहीं ना कहीं पार्टनर को बोझ लग सकता है। जिसे कम्युनिकेट करने में प्रॉब्लम भी होती है। अक्सर इसी फाइनेंशली डिपेंडेंसी पर रिश्ते में काफी ज्यादा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
यदि आप अपने पार्टनर का फाइनेंशली डिपेंडेंट होना भी चाहते हैं। तो इसके लिए स्ट्रांग कम्युनिकेशन और कन्फेशन जरूरी होता है। इस बात के लिए उनकी हामी भी आवश्यक है। और साथ ही आने वाली इनकम का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।
फाइनेंशली डिपेंडेंट होने का अर्थ केवल यही नहीं है कि एक महिला ही अपने पार्टनर के ऊपर डिपेंडेंट हो सकती है। एक पुरुष भी अपने पार्टनर के ऊपर फाइनेंशली डिपेंडेंट हो सकता है। हालांकि इस बात में इक्वलिटी की बहुत आवश्यकता है।
क्या फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना आवश्यक है?
यदि आपके मन में यह सवाल आता है कि फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना आवश्यक है या नहीं? तो इसका जवाब है हां! यह आवश्यक है, क्योंकि आज के समाज में यदि किसी व्यक्ति को वह इज्जत और अपनी इच्छाओं को पूरा करने की क्षमता स्वयं में चाहिए तो फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना बहुत जरूरी है, पर फिर भी यह बिल्कुल आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंस होना चाहते हैं या नहीं।