Advertisment

Relationship Tips: क्या रिलेशनशिप अपने पार्टनर के लिए बदलना चाहिए?

एक रिलेशनशिप में आने के बाद कई बार लोग एक अलग प्रकार का व्यक्तित्व अपना लेते हैं ताकि उनके पार्टनर के साथ उनके रिलेशन बिल्कुल वैसे ही बना रहे। आईए जानते हैं कि क्या रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के लिए बदलाव करना सही है? 

author-image
Anshika Pandey
New Update
Why are small fights necessary in a relationship?

(Image Credit: File Image)

Changes Are Necessary In Relationship: हर रिलेशनशिप की शुरुआत में अक्सर सामने वाले को आपकी हर आदतों और व्यवहार के बारे में नहीं पता होता कहीं ना कहीं कई सारी बातें छुपी हुई होती हैं। एक रिलेशनशिप में आने के बाद कई बार लोग एक अलग प्रकार का व्यक्तित्व अपना लेते हैं ताकि उनके पार्टनर के साथ उनके रिलेशन बिल्कुल वैसे ही बना रहे। आइये जानते हैं कि क्या रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के लिए बदलाव करना सही है? 

Advertisment

क्या रिलेशनशिप अपने पार्टनर के लिए बदलना चाहिए?

कई बार लोगों के जीवन में बदलाव उनके व्यवहार और व्यक्तित्व को बदल देता है। कई बार यहां सकारात्मक रूप में होता है तो कई बार यह नकारात्मक रूप में भी हो सकता है। कई बार लोगों को अपने जीवन में यह बदलाव करने से अपना वजूद होता हुआ दिखाई देता है। 

क्या होते हैं सकारात्मक बदलाव?

Advertisment

कई बार आपके जीवन में आपके पार्टनर के आने के कारण आपके व्यवहार आदतों में बदलाव आना शुरू हो जाता है। कई बार देखा जाता है कि रिलेशनशिप में आने के बाद लोग एक हेल्थी लाइफस्टाइल अपना ही लग जाते हैं। मन में पॉजिटिविटी आ जाती है और दुनिया को लेकर के एक अलग नजरिया देखने को भी मिलता है। यह बदलाव आपके जीवन में यदि सकारात्मक प्रभाव करते हैं। तो बदलाव लाना बिल्कुल सही है।

क्या होते हैं नकारात्मक प्रभाव?

यदि आपके पार्टनर की आपकी जीवन में आने के बाद आपको अपने व्यवहार में ऐसे बदलाव करने पड़े जो कि आपके व्यक्तित्व को दबाते हैं। ऐसे बताओ जिनका आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है पॉजिटिविटी की कमी लगती है और कॉन्फिडेंस घटता है। यदि ऐसे बदलावों के बाद आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो ऐसे बदलाव को करना ठीक नहीं होता।

Advertisment

कैसे पता लगे कि प्रभाव नकारात्मक है या सकारात्मक?

कई बार आपके पार्टनर आपको बाहर जाने, खुद के मन के ड्रेसिंग स्टाइल करने, दोस्तों से घुलने मिलने, पढ़ाई, करियर ऑपच्यरुनिटी में रूकावट या बदलाव लाने की कोशिश करते हैं या फिर कोई ऐसी चीज जिसको आपके मन से करने की इच्छा नहीं है, पर आपके ऊपर दबाव डाला जाए कि आप उसे तरीके से ढल जाए या बदल जाए। तो ऐसे बदलाव नकारात्मक बदलाव होते है। 

वहीं यदि आपके जीवन में आपका पार्टनर आपको कुछ ऐसे बदलाव लाने के लिए कहे जिससे आपके जिससे आपकी लाइफस्टाइल में पॉजिटिविटी, मोटिवेशन, कॉन्फिडेंस में बढ़ावा मिले, करियर ऑपच्यरुनिटीज को बढ़ावा मिले। साथ ही आपको दुनिया देखने का एक अलग नजरिया देखने को मिले। तो यह सारे बदलाव सकारात्मक बदलाव कहलाते हैं।

relationship Changes
Advertisment