Is It Normal To Have Dark Intimate Parts: सांवलेपन, पिगमेंटेशन और डार्कनेस को हमेशा बुरा और एक प्रॉब्लम की तरह दर्शाया जाता है पर यह सब तो हमारे रचयिता की देन होती है। हमारा शरीर उसी तरीके से बना होता है और उसी तरीके से ढलता है। इसमें शर्म महसूस करने और इसे नॉर्मल ना समझ कर तरह-तरह के उपाय करना ठीक नहीं होता। डार्क इंटिमेट पार्ट्स को अक्सर नॉर्मल नहीं बताया जाता है जबकि यह बिल्कुल नॉर्मल है। इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। इसे ठीक करने के लिए घरेलू और फार्मेसी उपायों को अपनाना ठीक नहीं होता। यह नाजुक स्किन पर साइड इफेक्ट कर सकता है। आइये जानते हैं कि डार्क इंटरनेट पार्ट होने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं।
क्या डार्क इंटीमेट पार्ट होना नॉर्मल है? जानें इसका कारण
1. हार्मोंस
अपने टीनएजर के टाइम में सभी हार्मोनल उतार और चढ़ाव से गुजरते हैं। ऐसे में हमारे इंटिमेट पार्ट पर इन उतार-चढ़ाव और हार्मोनल क्रियाओं का असर सबसे अधिक होता है। इन सब के कारण इंटिमेट पार्ट का डार्क होना बहुत नॉर्मल होता है इसमें शर्म की कोई बात नहीं।
2. फ्रिक्शन
इंटिमेट एरिया में बार-बार फ्रिक्शन होने और इरिटेशन के कारण भी रंग गहरा हो सकता है पर इसे वापस ठीक करने के लिए उपाय का अपनाना इसे और असर पहुंचाता है जिससे कि इरिटेशन और इंफेक्शन हो सकते हैं।
3. शेविंग
इंटिमेट पार्ट में शेविंग करना कहीं की चॉइस होती है पर ऐसा भी होता है कि इसके कारण Razer bumps, इनग्रोन हेयर और रैशेज भी हो सकते हैं। इन सब के कारण भी इंटिमेट एरिया का डार्क होना संभव है।
4. पसीना
डार्क इंटरनेट पास के ढका होने के कारण पसीना अधिक होता है। जिसके कारण रैशेज, इचिंग फ्रिक्शन आदि हो सकता है। ऐसे में हमेशा हल्के कपड़ों को ही पहनना चाहिए। कॉटन के कपड़े इंटिमेट एरिया के लिए सबसे सही होती है।
5. हार्श प्रोडक्ट
महिलाएं अक्सर अपने इंटिमेट पार्ट को क्लीन करने के लिए इंटिमेट हाइजीन के नाम पर आने वाले लिक्विड का इस्तेमाल करती हैं। जबकि इंटिमेट पार्ट सेल्फ क्लीनिंग होते हैं और इन्हें किसी भी बाहरी सोप या लिक्विड की आवश्यकता नहीं होती। इन सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी एरिया को डार्क बन सकता है। पीरियड्स के टाइम पर रफ पैड का इस्तेमाल करना भी हानिकारक होता है।