Advertisment

Skincare Tips: होली के बाद रखिए इन तरीको से बालों और स्किन का ध्यान

होली रंगों का त्योहार है और इस दिन मुश्किल से कोई रंग से बचता है। कईयों को रंगों से एलर्जी भी होती है जिसके कारण उनके स्किन पर रंगों का रिएक्शन देखने को मिलता है। आपके बालों के लिए भी रंगों में मिले केमिकल्स ठीक नहीं है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Holi

(Image credit : The statesman)

 Skin and hair care : होली रंगों का त्योहार है और इस दिन मुश्किल से कोई रंग से बचता है। कईयों को रंगों से एलर्जी भी होती है जिसके कारण उनके स्किन पर रंगों का रिएक्शन देखने को मिलता है। आपके बालों के लिए भी रंगों में मिले केमिकल्स ठीक नहीं है। लेकिन आप साल में एक बार आने वाला त्योहार बेफिकर होकर मनाए हम आपको बताते है की कैसे आप अपने बाल और स्किन का ध्यान रख सकते है ताकि रंगों के वजह से ये डैमेज ना हो और वे सुरक्षित भी रहे।

इन तरीकों से करिए अपने स्किन और हेयर प्रोटेक्ट

  1. रंग खेलने से पहले लगाए नारियल या बादाम का तेल जिससे नहाते वक्त आसानी से आपके शरीर से वो रंग मिट जाए और आपके स्किन और बालों में वो चिपके ना रहें।
  2. अपने स्किन पर मॉइश्चराइजर जरूर से लगाए ताकि आपका स्किन ड्राय ना रहें और हार्मफुल कलर से बचा रहे।
  3. अपने बालों को होली खेलते वक्त बांध ले बेहतर यही होगा अगर आप बन बना ले या चोटी घुथ ले जिससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे।
  4.  होली खेलते वक्त हो सके तो पूरे बाय के कपड़े पहने जिससे आप अपने स्किन को कलर के सीधे संपर्क में आने से बचा सकते है।
  5. ये भी ध्यान रखे की जिस कलर का आप उपयोग कर रहें है वो इको फ्रेंडली और नेचुरल हो कई बार लोग पक्का या केमिकल से बने रंग लगा देते है जोकि आपके लिए सही नहीं। इससे आपका स्किन डैमेज हो सकता है।
  6. होली खेलने के बाद जितना जल्दी हो सके आप नहा ले ताकि ज्यादा देर तक आप रंग से ना रंगे रहे वरना ये आपके स्किन और बाल दोनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  7.  आप अपने बालों के सुरक्षा के लिए उसे किसी स्कार्फ या हैट से ढक कर रखें।
  8. अपने शरीर से कलर हटाने के जरूर से अपने स्किन पर मॉइश्चराइजर या एलो वेरा जेल लगाए जिससे वो हाइड्रेटेड रहे।
  9. अगर आपका स्कैल्प सेंसेटिव है तो आप नींबू का रस अपने स्कैल्प पर लगाए ताकि वो कलर से सुरक्षित रहें।
  10. अगर आप बाहर धूप में होली खेल रहे है तो जरूर ध्यान रखे की आप अपने स्किन पर सन स्क्रीन जरूर लगाए। वॉटर रेसिस्टेंट सन स्क्रीन इस वक्त के लिए उत्म रहेगा।
Hair Care होली skin and hair care
Advertisment