Advertisment

Holi Special: होली से पहले ऐसे करें त्वाचा की देख रेख

blog: आज के समय में लोग ज्यादातर ऑर्गेनिक कलरों का इस्तेमाल करते हैं। यह कलर हमारी स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं लेकिन कई बार ऑर्गेनिक कलर की वजह से भी हमारी स्किन डैमेज हो जाती है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
04 Mar 2023 एडिट Mar 05, 2023 14:33 IST
Holi

Skin Care Tips

Skin Care Tips: होली रंगों का त्योहार होता है। यह त्यौहार वसंत ऋतु में मनाया जाता है। होली पर लोग एक दूसरे के ऊपर तरह-तरह के रंग लगाते हैं। यह रंगों का त्योहार यूं तो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है लेकिन इसके साथ-साथ रंगो द्वारा होने वाले साइड इफेक्ट्स से हमारे बॉडी को कई बार नुकसान पहुंचता है। होली खेलने के बाद कुछ रंग हमारे शरीर व बालों पर रह जाते हैं। जिसकी वजह से कई बार बॉडी में रेसिस जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। 

Advertisment

आज के समय में लोग ज्यादातर ऑर्गेनिक कलरों का इस्तेमाल करते हैं। यह कलर हमारी स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं लेकिन कई बार ऑर्गेनिक कलर की वजह से भी हमारी स्किन डैमेज हो जाती है। आप यदि अपनी स्किन को होली के रंगों से डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो केबल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टेप्स के बारे में जो होली के दौरान आपकी स्किन डैमेज होने के खतरे से बचाएंगे।

Holi Special: होली से पहले ऐसे करें स्क्रीन की देख रेख

Advertisment

1. ऑइल लगाएं

होली पर रंगों को इस्तेमाल करने से पहले अपनी बॉडी पर तेल की मदद से अच्छे से मालिश कर ले। आपकी बॉडी पर ऑयल की एक परत चढ़ जाएगी जो कलर्स को आपकी स्किन के अंदर डायरेक्ट नहीं जाने देगी। तेल को अपने बॉडी और बालों दोनों जगह अच्छी तरह लगाएं।

2. टोनर का इस्तेमाल

Advertisment

अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए होगा कि आप एक वोटर बेस्ड टोनर का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को नमी प्रदान करेगा और आपकी स्किन में पोषण की कमी नहीं होगी। क्लिनिकली प्रमाणित टोनर का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।

3. सनस्क्रीम लगाएं

आप यदि होली खेलने जा रहे हैं तो निश्चित ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन ना केवल आपको UV रेज़ से बचाएगी। बल्कि आपकी साफ होली खेलने के बाद डायरेक्ट नहाने ना जाए। सबसे पहले अपने बॉडी पर जमा हुए कलर को किसी कपड़े की मदद से साफ कर लें। अपने चेहरे का खास ख्याल रखें, होम बेस्ड तरीके से जेंटली अपने फेस को क्लीन करें और उसके बाद नहाएं।

Advertisment

5. बालों का ख्याल

होली पर ठीक 1 दिन पहले अपने बालों में हेयर मास्क का प्रयोग करें। अपने बालों को शैंपू की मदद से ना धोएं ऐसा करने से बाल अधिक टूटेंगे। अपनी स्कैल्प का नेचुरल ऑयल बरकरार रखें। होली खेलने के बाद बालों में कॉम्ब करने से बचें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

image widget

#Holi #Skin Care Tips #skin care #holi special
Advertisment