Women Building Business: हमारे देश के अंदर बिजनेस और उससे जुड़ी बातें बढ़ती जा रही हैं। देश में ऐसे अलग-अलग व्यापार बढ़ रहे हैं जहां महिलाएं एक प्रमुख भाग ले रही हैं। ऐसे में बाकी महिलाओं को प्रेरणा मिलती है कि वह भी अपने नाम से कोई ब्रांड चालू करें। अब अहम प्रश्न यह बन कर रह जाता है कि आखिर कैसे हम अपना ब्रैंड बनाएं या अपना बिजनेस चालू करें। आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में और अलग-अलग स्टेप्स के बारे में इस ब्लॉग के जरिए
आखिर कैसे कर सकते हैं अपने बिजनेस की शुरुआत
1. आइडिया ढूंढें
किसी भी बिजनेस की शुरुआत होती है उसके आईडिया (Idea) से। सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के लिए एक मजबूत आईडिया ढूंढना होगा। यह आईडिया ना केवल ऐसा होना चाहिए जो आप कर सके। बल्कि ऐसा भी होना चाहिए जिसमें आप प्रॉफिट कमा सकें। आइडिया ढूंढना किसी भी बिजनेस का सबसे महत्वपूर्ण भाग है क्योंकि पूरा बिजनेस आइडिया पर ही डिपेंड करता है।
2. लोग ढूंढें
हम अक्सर देखते हैं कि बिजनेस के अंदर 1 से ज्यादा लोग अपना टाइम निवेश कर रहे होते हैं। तो आप भी ऐसे लोग ढूंढने जो आपके साथ आपके बिजनेस के अंदर अपना समय दे सकें। यह लोग आपके परिवार से हो सकते हैं आपके दोस्त हो सकते हैं या आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं। यह लोग ना केवल आपकी सहायता करेंगे बल्कि आपके आईडिया को और बेहतर बनाने में भी मदद करेंगे।
3. इन्वेस्ट (Invest) करने के लिए राशि
Shark Tank जैसे शो पर हमने देखा कि लोग निवेश के लिए पैसे मांगने आते हैं। सामान्य रूप से हमें भी अपने बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत होगी। इन पैसों के लिए हम या तो किसी से साझेदारी कर सकते हैं। या फिर हम बैंकों से लोन भी ले सकते हैं। आजकल सरकार की ऐसी विभिन्न स्कीम ला रही है जो महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे देती है।
4. बिजनेस करें स्थापित
पैसे आने के बाद सबसे जरूरी होता है एग्जीक्यूशन (Execution)। अब हमें हमारे आईडिया को हकीकत में बदलना होगा। ऐसा करने के लिए हमें अलग-अलग मशीनें खरीद नहीं होंगी अपने आइडिया के लिए अलग-अलग सामान चाहिए होगा। ऐसी छोटी-छोटी चीजों को जोड़कर हम अपने बिजनेस को स्थापित करेंगे।
5. मार्केटिंग
जब हमारा बिज़नेस अच्छी तरह से स्थापित हो जाता है तो जरूरत होती है मार्केटिंग (Marketing) की। हम मार्केटिंग के जरिए लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बताते हैं हमारे प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं। मार्केटिंग से हमें प्रोडक्ट बेचने में भी सहायता मिलती है। मार्केटिंग ना केवल प्रोडक्ट के लिए जरूरी है बल्कि हमारे बिजनेस की ग्रोथ के लिए भी बहुत आवश्यक है।