Advertisment

Rivaba Jadeja: जानिए रीवाबा जडेजा के बारे में 10 बातें

फ़ीचर्ड: आईपीएल के लास्ट मैच के दौरान आपने ग्राउंड पर क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की मेहनत को तो देखा ही। साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के जीतने के बाद सभी ने पत्नी रिवाबा जडेजा को भी देखा जो मैच के बाद साथ में काफी ज्यादा भावुक नज़र आयीं। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में -  

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Rivaba Jadeja

(Image Credit - Rivaba Jadeja Instagram)

Rivaba Jadeja: आईपीएल के दौरान हम सभी ने रिवाबा जडेजा जो काफी ज्यादा इमोशनल देखा। रिवाबा जडेजा गुजरात से ताल्लुक रखती हैं शादी से पहले इन्हें रीवा सोलंकी के नाम से जाना जाता था। फिल्म पद्मावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान रिवाबा जडेजा का नाम मीडिया में बड़े तौर पर सामने आया। साल 2016 में रिवाबा जड़ेजा ने मशहूर क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से शादी की। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है रीवा जडेजा हमेसा ही मैच के दौरान रवीन्द्र जडेजा का उत्साह बढ़ाते दिखाई दी हैं। लेकिन रीवा जडेजा बहुत ही प्रतिभाशाली महिला के तौर पर जानी जाती हैं। रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने साल 2019 में भाजपा में शामिल होकर पॉलिटिक्स में एंट्री ली। साल 2022 में हुए गुजरात चुनाओं के दौरान रिवाबा जडेजा ने विधानसभा का चुनाव भी जीता था। 

Advertisment

रिवाबा जडेजा के बारे में 10 बातें

  1. रिवाबा जडेजा का जन्म 2 सितम्बर साल 1990 को गुजरात के जामनगर में हुआ था।
  2. उन्होंने अपनी शिक्षा गुजरात के जामनगर से ही प्राप्त की है। उन्होंने राजकोट के आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। 
  3. 17 अप्रैल 2016 को राजकोट में रिवाबा जडेजा और क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की शादी हुई थी।
  4. रिवाबा जडेजा और रवीन्द्र जडेजा (Rivaba Jadeja and Ravindra Jadeja) के घर साल 2017 में बेटी ने जन्म लिया। रिवाबा जडेजा ने निधिना को जन्म दिया था। 
  5. रिवाबा जडेजा के पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और माता का नाम प्रफुल्ला बाई सोलंकी है। उनके पिता बिजनेसमैन और माँ भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। रिवाबा जडेजा का परिवार गुजरात का एक व्यवसायी परिवार है। लेकिन उनके चाचा जाने माने पॉलिटीशियन हैं।
  6. साल 2019 में रिवाबा जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर पॉलिटिक्स में कदम रखा था।
  7. पिछले वर्ष हुए गुजरात चुनाव में रिवाबा जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर सीट से चुनाव लड़ा और उन्होंने जीत भी दर्ज की।
  8. रिवाबा जडेजा को हमेशा से एक सोशल वर्कर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने गुजरात में सामाजिक सुधार को बढ़ावा दिया है। वे समय-समय पर एजुकेशन, हेल्थ और रूरल डेवलपमेंट के लिए अपने परिवार के साथ मिलकर काम करती हैं।
  9. अगर बात रिवाबा जडेजा की सम्पत्ति के बारे में की जाये तो न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक रिवाबा जडेजा के पास लगभग 97 करोड़ रूपये की सम्पत्ति भी है।
  10. कहा जाता है कि भारत सरकार की छोटी लड़कियों के लिए चलाई जा रही सुकन्या सम्रद्धि योजना के 101 बैंक खाते उन्होंने अपनी बेटी निधिना के 5वें जन्मदिन पर खुलवाये। जिसके लिए बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एप्रिसिएट भी किया था जो कि काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा। 
Rivaba Jadeja Ravindra Jadeja रिवाबा जडेजा क्रिकेटर Rivaba Jadeja and Ravindra Jadeja
Advertisment