/hindi/media/media_files/vNIfE04619OudCj4v352.jpg)
Thyroid Cancer In Women
Thyroid Cancer In Women: महिलाओं में थायराइड कैंसर के शुरुआती लक्षण
आजकल कैंसर की समस्या अधिक देखने को मिल रही है। महिलाओं में भी कैंसर की मात्रा काफी देखने को मिलती है। हालांकि महिलाओं में सबसे अधिक ब्रेस्ट कैंसर के केस देखे जाते हैं। लेकिन थायराइड कैंसर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के असामान्य होने के कारण थायराइड कैंसर के होने की संभावना होती है और यह मात्रा महिलाओं में सामान्य से अधिक होती है।
अगर आपको थायराइड की समस्या है तो यह समस्या गंभीर रूप लेकर थायराइड कैंसर बन सकती है। इसलिए आपको थायराइड कैंसर होने पर दिखने वाले शुरुआती लक्षणों की जानकारी होनी चाहिए ताकि इसे आप जल्द पहचान सके और इसका इलाज किया जा सके।
1. गले और गर्दन में दर्द होना
थायराइड कैंसर का सबसे प्रमुख लक्षण यह है कि इसमें गर्दन काफी मोटी नजर आती है क्योंकि गर्दन में अंदरूनी सूजन हो जाती है। गर्दन में सूजन आने के कारण असहनीय दर्द होता है। यह दर्द गर्दन और गले के साथ-साथ कानों तक भी होता है।
2. लंबे समय तक खांसी की समस्या होना
लंबे समय तक खांसी का होना थायराइड कैंसर के लक्षण में से एक है। हम खांसी को आम समस्या समझ कर उस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन यह थायराइड कैंसर का एक शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसके अलावा थाइरोइड कैंसर के लक्षणों में भूख ना लगना, अत्यधिक ठंड लगना और वजन बढ़ना शामिल है।
3. गर्दन में गांठ होना
थायराइड कैंसर रोग के लक्षणों में गर्दन में गांठ का होना एक प्रमुख लक्षण है। थायराइड कैंसर की वजह से गर्दन में लिंफ नोड्स में सूजन आ जाती है जिस कारण गले में मोटी और बहुत सख्त गांठ बन जाती है। यह गांठ एक से अधिक भी हो सकती है।
4. खाना खाने में तकलीफ होना
क्योंकि थाइरॉएड कैंसर होने के कारण गर्दन में गांठ बन जाती है और अंदरूनी सूजन हो जाती है इसलिए मरीजों को खाना निगलने में भी काफी समस्या होती है। जैसे-जैसे गर्दन में बनी गांठ का आकार बड़ा होता है वैसे ही मुलायम और तरल चीजें खाने में भी परेशानी होती है।
5. आवाज बदल जाना
थायराइड कैंसर होने के कारण थायराइड हार्मोन में बदलाव आ जाता है जिसका प्रभाव आवाज पर पड़ता है। इसकी वजह से आवाज में भारीपन और खराश आ जाती है या फिर आवाज धीमी और तेज हो सकती है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us