Makeup Tips For Girls: आज कल मेकअप करना सभी को बेहद पसंद होता है। मेकअप आपको खुबसूरत देखने में मदद करता है। फिर चाहे आप डे मेकअप करें या फिर नाइट मेकअप करें। बहुत से लोगों को डेली ही मेकअप करना पसंद होता है। हालांकि, मेकअप एक तरह का आर्ट है जिसमें बहुत से लोग टैलेंटेड नहीं हैं और इसमें प्रो बनने में समय और मेहनत लगती है। जब हम मेकअप करना सीखते हैं तो उस दौरान हम बहुत सारी गलतियां करते हैं, लेकिन वह गलतियां यदि एक मेकअप रूम या अपने घर तक सीमित हो तो बहुत अच्छा है, लेकिन यदि ऐसा गलत मेकअप करके हम बाहर जाते हैं तो हम हंसी के पात्र बन जाते हैं।
5 Makeup Tips For Girls-
1. सही फाउंडेशन का चुनाव करें (Right Foundation)
एक अच्छा फिनिश पाने के लिए अपने कलर का फाउंडेशन का यूज करना बहुत जरूरी है। सही फाउंडेशन शेड का पता करने का सबसे अच्छा तरीका है कि फाऊंडेशन आपके कलर से मैच खाता है या फिर नहीं, इसे हाथ में न लगाकर अपनी जॉलाइन पर लगा के चैक करें। क्योंकि आपके हाथों का कलर आपके चेहरे से काफी अलग होता है।
2. स्किन को moisturize करना
स्किन को मॉइस्चराइज़ करना बहुत जरूरी है, यदि न करें तो इससे आपकी स्किन फटी, बेजान और थकी हुई दिखती है। आपको अपनी स्किन को हाइड्रेट करने और इसे फ्रेश और न्चुरल दिखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है, एक अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़्ड चेहरा आपके मेकअप के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
3. कंसीलर का सही इस्तेमाल करें
कंसीलर, जो डार्क सर्कल्स और अन्य दागों को कवर करने के लिए प्रयोग किया जाता है, बहुत सेलो कंसीलर को पूरे फेस में अप्लाई करते हैं लेकिन आपको बता देंगे गलत है यह सिर्फ डार्क सर्कल्स डार्क स्पॉट्स में अप्लाई किया जाना चाहिए यदि यह पूरे फेस में यूज़ किया जाए तो आपका जो पैसे वह बहुत ज्यादा अननेचुरल देखता है और आपके चेहरे को बहुत ज्यादा परतदार दिखाता है जो कि एक अच्छे मेकअप की निशानी नहीं है।
4. अपने मेकअप को अच्छी तरीके से ब्लेंड करें
आप कितना ही अच्छा कंपनी का मेकअप आइटम क्यों ना ले लेकिन यदि आप उसे अच्छी तरीके से ब्लेंड नहीं करते हैं तो वह बिल्कुल अच्छा नहीं दिखता है फेस पर। आज कल मार्केट में बहुत सारे ब्लेंडर अवेलेबल है, ब्रशइज अवेलेबल है , मेकअप ब्लेंड के विभिन्न विभिन्न प्रकार है, और आप यदि नहीं इन सब का यूज करना नहीं चाहते हैं तो आप अपनी उंगलियों की मदद से भी अपने मेकअप को ब्लेंड कर सकते हैं बहुत हल्के हल्के से अपने उंगलियों को टैप करें फेस पर।
5. ब्लश को सही तरीके लगाएं
ब्लश आपके चेहरे को चमकदार बनाता है। लेकिन ब्लश लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि पूरे चेहरे पर ब्लश ना लगाएं बहुत ही कुछ पॉइंट्स पर इसका प्रयोग करें जैसे इसे अपने चिन पर, नोज पर एप्लाई करें। ब्लश लगाते वक्त हमेशा ब्लश वाला ब्रश या फिर अपनी उंगलियों से बहुत ही आराम से ब्लश को लगाएं।