Personality Development के लिए देखें ये फिल्में, बदल देंगी नज़रिया

कुछ मूवी ऐसी होती हैं जो की आपको कुछ पाठ सीखती हैं। आईए कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में जानते हैं जो आपका नजरिया भी बदलेंगे और आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भी मदद करेंगी।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Tips For Personality Development

(Image Credit: File Image)

Movies For Personality Development: कुछ मूवी ऐसी होती हैं जो की आपको कुछ पाठ सीखती हैं। आपके देखने का नजरिया बदलता है और कहीं ना कहीं आपकी पर्सनालिटी में कुछ बदलाव भी लेकर के आती है। कुछ फिल्में आपको कई सारी चीजों को अलग तरीके से सोचने पर बाध्य भी कर देती है। आईए कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में जानते हैं जो आपका नजरिया भी बदलेंगे और आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भी मदद करेंगी।

Personality Development के लिए देखें ये फिल्में, बदल देंगी नज़रिया

Dear Zindagi 

Advertisment

डियर जिंदगी कैसी मूवी है जो कि कहीं ना कहीं आपको यह चीज सिखाती है की लाइफ में उतार-चढ़ाव का होना नॉर्मल है। कई बार चाइल्डहुड ड्रामा के कारण भी आपके करीबियों से आपका बंद बिगड़ने लग जाता है। डियर जिंदगी हमें लाइफ में प्रॉब्लम से ना भागना और उनका सामना करना सिखाती है। लाइफ की यह सखी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा काम आती है। 

Zindagi Na Milegi Dobara 

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट केवल यह ही नहीं होता कि आप अपने वर्कप्लेस में अपने काम को प्रायोरिटी दें जबकि यह भी होता है कि आप अपनी लाइफ में खुद को भी प्रायोरिटी दे। आपके लिए आप अपनी लाइफ में भी सर्वोपरि होने चाहिए। 

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा हमें सिखाती है कि केवल काम ही सब कुछ नहीं होता है। जिंदगी केवल काम का नाम नहीं है। इसमें बहुत सारी चीज इंक्लूड होती है जिन्हें हमें साथ लेकर चलना चाहिए कल के इंतजार में या अपने रिटायरमेंट के इंतजार में जीना जिंदगी नहीं होती।

Piku

Advertisment

एक लड़की को हमेशा इस तरीके से समझा जाता है कि वह किसी और के घर जाएगी और फिर वही की होके रहेंगी और माता-पिता उसके अपने नहीं होंगे। वही पीकू हमें यह बात सिखाती है कि पेरेंट्स जिस तरीके से बचपन में हमारी जिम्मेदारी संभाल कर हमारा पूरा ख्याल रखते हैं। वैसे ही उनके बुढ़ापे में भी उन्हें बच्चा मान करके ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। चाहे या लड़का हो या लड़की यह दोनों की ही एक बराबर जिम्मेदारी है कि वह अपने माता-पिता का ख्याल रखें और इस जिम्मेदारी से बिल्कुल भी ना भागें।

Dil Dhadakne Do

दिल धड़कने दो एक ऐसी मूवी है जहां बताया गया है कि फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना ही काफी नहीं है। इमोशनली इंडिपेंडेंस होना भी जरूरी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि परिवार में हमें डिस्क्रिमिनेशन और बहुत सारी चीज देखने को मिलती है। कई बार में परिवार की वजह से अपने मुंह बंद रखना पड़ता है पर ऐसे समय में यह जरूरी है कि सही का साथ दे।

Queen

क्वीन कैसी मूवी है जो हमें बताती है कि इंडिपेंडेंस होना और खुद के बल पर काम को करना आपके अंदर पर्सनालिटी को किस तरीके से बदलता है। कई घरों में अभी लोग अपने बहुत सारे कामों के लिए दूसरों पर डिपेंडेंट होती हैं। जो की उन्हें कहीं ना कहीं दबाता है और उनकी पर्सनालिटी को उभरने नहीं देता।

Bollywood Movies Bollywood Motivational Movies Improve Personality