Embarrassment: हमारे जीवन में न जाने ऐसी कितनी ही चीजें हैं जिनकी वजह से हम एंबैरेस्ड फील करते हैं। यह एंबेरेसमेंट किसी फनी चीज की वजह से हो सकती है या फिर किसी गलती की वजह हो। लेकिन कुछ एंबेरेसमेंट ऐसे भी होते हैं जिनके लिए हमें असल में embarrassed फील करने की जरूरत ही नहीं है। आइए जानते हैं कौन सी है वो चीजें जिनकी वजह से हमें नहीं होना चाहिए एंबैरेस्ड, इस फ़ीचर्ड ब्लॉग के द्वारा
क्या आप भी होती है इन सब नॉर्मल चीजों से एंबैरेस्ड फील?
1. बॉडी हेयर (Body Hair)
अक्सर देखा गया है कि महिलाएं अपने बॉडी हेयर् के लिए बहुत एंबैरेस्ड फील करती हैं। परंतु यह बात समझने वाली है की एडल्ट बनते हैं उनके मेल और फीमेल हार्मोन जागृत हो जाते हैं। उनके मेल हारमोंस(hormones) हाथ, पैर, अप्पर लिप्स वाले हेयर् के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में एंबैरेस्ड फील करने की कोई जरूरत ही नहीं है।
2. डार्क स्किन(Dark Skin)
हमारी बॉडी पर कुछ जगह बाकी बॉडी के कंपैरिजन में थोड़ी डार्क स्किन होती है फिर चाहे हो थाई के पास वाला एरिया हो या हमारे आर्मपिट्स। यह बिल्कुल नॉर्मल है क्योंकि कुछ जगह पर हाइपरपिगमेंटेशन(hyperpigmentation) होता है तो इससे भी एंबैरेस्ड फील करने की जरूरत नहीं है।
3. वजाइना की स्मेल
महिलाएं वजाइना स्मेल को छुपाने के लिए scented pads या ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट का प्रयोग करती हैं। परंतु बायोलॉजिकली यह स्मेल आना जरूरी है क्योंकि यह स्मेल दर्शाती है वजाइना की हैल्थ बिल्कुल ठीक है।
4. अंडरवियर पर स्टेन(Stain on Underwear)
जब वेजाइनल डिसचार्ज होता है तो उसका पीएच लेवल एसिडिक होता है। उस डिस्चार्ज से अंडरवियर ब्लीच हो जाती है, और एक सफेद निशान रह जाता है। यह नॉर्मल प्रोसेस है तो इससे भी एंबैरेस्ड फील करने की जरूरत नहीं है।
5. निप्पल हेयर(Nipple Hair)
पीरियड के नजदीक आने पर निप्पल के आसपास के रीजन में छोटे बाल उगने शुरू हो जाते हैं यह एक हार्मोनल इफेक्ट है परंतु कई महिलाएं इससे एंबैरेस्ड फील करने लगती हैं।
6. स्ट्रेच मार्क्स (Stretch Marks)
अक्सर देखा गया है कि महिलाएं अपने स्ट्रेच मार्क्स को छुपाने के लिए अलग-अलग प्रकार की क्रीम का प्रयोग करती है।
यह स्ट्रेच मार्क्स किसी भी कारण से आ सकते हैं जैसे प्रेगनेंसी, वजन घटाना या बढ़ना। इनसे एंबैरेस्ड फील करने की कोई जरूरत नहीं है पर यदि यह ज्यादा है तो आप डॉक्टर के परामर्श से इन्हें हटवा सकते हैं।
7. सेक्स(Sex)
एक बहुत ही नई चीज जो पता चली है वह यह है कि महिलाएं अक्सर इस बात से एंबैरेस्ड ही करती हैं जब उन्हें सेक्सुअल डिजायर आती है।
समाज ने सेक्स को एक टैबू टॉपिक बना दिया है परंतु यह समझना भी जरूरी है की सेक्सुअल डिजायर एक आम डिजायर की तरह है और इस पर एंबैरेस्ड फील करने की जरूरत नहीं है।