Advertisment

Normalize These Things In Relationship: यह बातें है नार्मल

जब कोई हमारी ज़िंदगी में कोई आता है इसका मतलब यह नहीं है आप उस व्यक्ति को कंट्रोल करने आग जाएं। उसकी पर्सनल स्पेस दे ही न इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि रिलेशनशिप में किन बातों को आप नार्मल मानना चाहिए

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Relationship Advice

Normalize These Things In Relationship

हमारे समाज में रिश्तों को लेकर कई अवधारणाएं हैं। रिलेशनशिप को बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। रिलेशनशिप जिंदगी में एक अहम पड़ाव होता है। यह एक तरह से हमारे जीवन की एक नई शुरुआत होती है जिसमें हमारी लाइफ में किसी इंसान का महत्व हमसे भी ज्यादा हो जाता है। जब कोई हमारी ज़िंदगी में कोई आता है इसका मतलब यह नहीं है आप उस व्यक्ति को कंट्रोल करने आग जाएं। उसकी पर्सनल स्पेस दे ही न इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि रिलेशनशिप में किन बातों को आप नार्मल मानना चाहिए  

Advertisment

Normalize These Things In Relationship: रिलेशनशिप में ये बातें नॉर्मल हैं

  • सुरक्षित स्थान बनाए रखना

    रिलेशन में जरूरी नहीं है आप एक दूसरे को स्पेस ही न दे। रिश्ते मेंअपने साथी की जगह को सुरक्षित बनाना बहुत जरूरी है। रिलेशनशिप में होने का मतलब यह बिलकुल नहीं होता कि आप पार्टनर की राय आपसे अलग न हो। 
  • हर समय प्यार नहीं जिताना 

    इस चीज़ को भी हमें सहज करने की जरूरत है किसी के साथ प्यार में होने का  बिल्कुल नहीं है आप हमेशा ही प्यार दिखाते रहे। प्यार कोई दिखाने वाली चीज़ नहीं बल्कि महसूस करने वाली चीज़ है। कभी-कभी यह जरूरी होता है कि आप प्यार दिखाएं लेकिन हर समय नहीं। 
  • अलग ओपिनियन होना 

    आग आप रिलेशन में है तो यह मतलब बिलकुल नहीं है कि आपके पार्टनर का ओपिनियन आपसे अलगनहीं हो सकता है। इस बात को हमें नार्मल करने की जरूरत है। 
  • अलग सेक्स ड्राइव होना 

    यह भी कोई गलत चीज़ नहीं अगर रिलेशन में पार्टनर की सेक्स ड्राइव आपसे अलग है। 
  • एक दूसरे से रहना 

    रिलेशन में होने का मतलब यह है कि आप को हमेशा साथ ही रहना है। आप अलग-अलग भी रह सकते है। कई बार आपको काम के सिलसिले में बहार जाना पड़ता है या फिर कोई और भी कारण हो सकता है। 
image widget
relationship
Advertisment