OTT Releases This Week: इस साल ओटीटी के दुनिया में दर्शकों को काफी सारे फिल्में एवं सीरीज़ देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि कई तरह की कैटेगरी में, कई तरह की ओटीटी फिल्में एवं सीरीज़ रिलीज़ होगी जहां आप अपने बहुत से पसंदीदा स्टार्स को दोबारा देख पाएंगेI चाहे वह पिछले साल की फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ हो या फिर नए कंटेंट की रिलीज़I जैसा भी हो लेकिन आपका मनोरंजन पक्का हैI इस हफ्ते आपको पिछले साल की कई बेहतरीन फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ का मजा उठाने का मौका मिलेगा और उसी के साथ नए कंटेंट का भीI जहां बॉलीवुड का कोप यूनिवर्स ओटीटी में दस्तक देने वाला है वहीं कई भारतीय कंटेंट के अलावा भी आपको विदेशी कंटेंट का मजा उठाने का मौका मिलने वाला हैI
कौनसी हैं इस हफ्ते की ओटीटी सीरीज़ और फिल्म्स?
1. इंडियन पुलिस फोर्स (Amazon Prime)
रोहित शेट्टी की पहली ओटीटी वेब सीरीज़ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ओटीटी डेब्यू है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिर में इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली हैI यह सीरीज़ रोहित शेट्टी के कोप यूनिवर्स यानी की 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशम' का ही एक हिस्सा है जहां भारतीय पुलिस ऑफिसर कबीर मलिक (सिद्धार्थ मल्होत्रा) देश में आक्रमण कर रहे एक टेररिस्ट का पीछा करते है जहां उनका साथ देते हैं तारा शेट्टी (शिल्पा शेट्टी) और विक्रम बक्शी (विवेक ओबेरॉयI) इनके अलावा भी सीरीज़ में निकेतन धीर, इशा तलवार, श्वेता तिवारी और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखने वाले हैंI यह सीरीज़ 19 जनवरी को रिलीज़ की जाएगीI
2. एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मेन (Disney+ Hotstar)
'एक्स्ट्राऑर्डिनरी मेन' एक एक्शन और हास्य से भरी तेलुगू फिल्म है जो कि 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों घर में रिलीज़ की गई थीI यह कहानी अभिनय यानी अभी (नितिन) की है जो कि दिलोजान से एक नायक बनना चाहता है लेकिन असल जीवन में समस्याओं के चलते और बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाता हैI ऐसे में वह अपने पार्टनर लिकिता (श्रीलीला) की कंपनी का सीईओ बन जाता है जिसके चलते एक दिन वह एक चोर का पीछा करता है और उसको ढूंढते- ढूंढते उसका जीवन एक फिल्म जैसा बन जाता हैI यह फिल्म ओटीटी में 19 जनवरी को रिलीज़ की जाएगीI
3. जो (Disney + Hotstar)
यह एक तमिल रोमांटिक फिल्म है जो कि पिछले साल 24 नवंबर को रिलीज़ हुई थीI इस फिल्म को निर्देशित किया है हरिहरण राम ऐस नेI फिल्म एक नौजवान की है जिसका नाम है जो (रियो राज) और उसके प्रेम कहानी की जो अपने कॉलेज के साथी से प्यार कर बैठता है लेकिन बहुत जल्द उसका दिल टूट जाता हैI रियो के अलावा फिल्म में मालविका मनोज और भाव्य त्रिखा मुख्य किरदार निभा रही हैI यह फिल्म 15 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज़ हुईI
4. द मार्वल्स (Disney + Hotstar)
यह फिल्म 2023 की मार्वल स्टूडियो की आखिरी फिल्म थी जो की कैप्टन मार्वल का ही सीक्वल है इस फिल्म में न केवल कैप्टन मार्वल कैरोल देंवेर्स (ब्रि लार्सन) बल्कि वांडावीजन मोनिका रैंबो (टीओना पेरिस) और मिस मार्वल की कमाला खान (इमाम भलानी) भी शामिल हैI फिल्म में कैप्टन मार्वल का सामना फिर से एक बार क्री से होने वाला है जहां और भी कई शक्तिशाली दुश्मनों के साथ लड़ने के लिए वह मोनिका और कमाला का साथ साथ लेंगीI यह फिल्म ओटीटी में जनवरी 17 को रिलीज़ की जाएगीI
5. केप्टिवेटिंग द किंग (Netflix)
यह नेटफ्लिक्स की अगली कोरियन ड्रामा सीरीज़ है 'स्पाई, द फेसिनेटेड' नाम के उपन्यास का ओटीटी एडॉप्टेशन हैI राजनीति में शक्ति और सत्ता के भूख के पीछे पागल एक राजा, एक खूबसूरत और रहस्य से भरी औरत के पीछे पागल हो जाता है जिसका मकसद केवल बदला है लेकिन धीरे-धीरे उसके बदले की भावना भी बदलने लगती हैI यह रोमांटिक और रोमांचक कहानी 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगीI