Advertisment

जानिए Disney+ Hotstar पर जल्द रिलीज़ होने वाले इन शोज के बारे में

इस साल हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और भी बेहतरीन और धमाकेदार शो रिलीज़ होने वाले हैंI वैसे ही Disney+ Hotstar भी अपने रोमांचक एवं दिलचस्प शोस के साथ जल्दी दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं जानिए कौन से है वह शोI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
hotstar(Hotstar).png

What Are The Shows That Will Be Released Soon On Disney+ Hotstar? (image credit- Hotstar)

What Are The Shows That Will Be Released Soon On Disney+ Hotstar?: Disney+ Hotstar भारत के लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है जो हमेशा से हर तरह के कंटेंट से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मशहूर है और इस साल कुछ ही दिनों पहले इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टीज़र लॉन्च किया जहां पर इन्होंने हमें आग़ाज़ दिया कि 2024 कितना धमाकेदार और मनोरंजन होने वाला है हम दर्शकों के लिए, जहां न सिर्फ रीजनल बल्कि इंटरनेशनल कंटेंट भी देखने को मिलेगी और वह भी कई तरह की कहानियाँI चाहे वह रोमांटिक हो या फिर थ्रिलर या क्राईम मिस्ट्री, जैसा भी हो लेकिन दर्शकों का मनोरंजन ज़रूर होने वाला हैI 

Advertisment

कौन से शो होने वाले हैं रिलीज़?

1. पेरिल्लूर प्रीमियर लीग (5th January)

डायरेक्टर प्रवीण चंद्रन द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज मालविका की कहानी है जो अपने पार्टनर श्रीकुट्टन के साथ पेरिल्लूर नामक गांव में प्यार ढूंढने के लिए आती है लेकिन उसका जीवन एक ऐसा मोड़ लेता है कि उसे अपने इच्छा के विरुद्ध जाकर गांव के पंचायत का प्रेसिडेंट बनना पड़ता हैI यह सीरीज़ खेल के आयोजनों के इर्द-गिर्द घूमती है और पेरिल्लूर प्रीमियर लीग आसन्न पंचायत चुनाव की घटनाओं पर आधारित है। निखिला विमल, अजू वरघेसे और सनी व्हेन जैसे कलाकार यहां मुख्य किरदार निभा रहे हैंI यह प्रवीण चंद्रन की डेब्यू वेब सीरीज़ हैंI 

Advertisment

2. एको (9th January)

पिछले साल मार्वल स्टूडियो की हिट वेब सीरीज़ 'लोकी' सीज़न 2 के बाद मार्वल की इस साल की पहली वेब सीरीज़ एको रिलीज़ होने वाली है जो कि 'हॉकआइ' में घटी घटनाओं के बाद से जारी होगीI यह सीरीज़ दर्शकों को सीधा माया लोपेज़ की जन्म स्थान और उनके अतीत की घटनाओं को दर्शाएगीI दर्शक इस सीरीज़ के लिए काफी बेताब है क्योंकि मार्वल के चाहिते किरदार डेयरडेविल को फिर से देख पाएंगेl

3. द लेजेंड ऑफ़ हनुमान: सीज़न 3 (12th January)

Advertisment

शरद देवराजन, जीवन जे कांग एवं चारूवी अग्रवाल द्वारा रचित यह शो राम भक्त हनुमान पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज़ है जहां दिखाया गया है कि महादेव ने हनुमान के रूप में अवतार लिया है धरती पर फिर से आशा और भक्ति का संचार करने और श्री राम की सेवा करनेI यह सीरीज़ हिंदी, बांग्ला से लेकर तमिल और क्या तेलुगू तक उपलब्ध हैंI सीरीज़ में हनुमान की आवाज प्रचलित वॉइस एक्टर साकेत म्हात्रे ने दी हैI 

4. अ शॉप फॉर किलर्स (17th January)

'स्नोड्रॉप' एवं 'बिग माउथ' जैसे हिट कोरियन सीरीज़ के बाद अब हॉटस्टार फिर से अपने एक नए रोमांचक कोरियन ड्रामा 'अ शॉप फॉर किलर्स' के साथ पेश हैंI सीरीज के मुख्य किरदार जियान अनाथ है और उन्हें उनके अंकल पाल पोसकर बड़ा करते हैं लेकिन उनके अंकल की अचानक हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो जाते हैंI यह ड्रामा थ्रिलर और रहस्य पर आधारित हैI 

Advertisment

5. कर्मा कॉलिंग (26th January)

यह शो एक रिवेंज ड्रामा है जो हॉलीवुड शो 'रिवेंज' पर आधारित हैI यहां एक बेटी अपने पिता पर लगाए गए झूठे आरोप को मिटाने और गुनहगारों से बदला लेने के लिए संघर्ष करती हैI इस सीरीज़ में रवीना टंडन मुख्य भूमिका निभाएंगीI उनके अलावा भी सीरीज़ में नम्रता सेठ, वरुण सूद और विरफ पटेल भी शामिल हैI 

6. इशूरा (3rd January)

Advertisment

यह एक एनिमे सीरीज़ है जोकि जापान के लाइट नोवल सीरीज़ पर आधारित हैI ताकेओ ताकाहाशी द्वारा निर्देशित यह सीरीज अलौकिक योद्धाओं से भरा हुआ एक झुंड है जो एक बार एक अत्याचारी एवं दुष्ट राजा के शासन को समाप्त करने के लिए एक साथ लड़े थे, अब यह देखने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हैं कि सबसे ताकतवर योद्धा कौन है? यह सीरीज़ एनिमे दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और मजेदार होगीI 

7. शो टाइम 

सुमित राय द्वारा निर्देशित यह शो फिल्म इंडस्ट्री के चका चौंध के पीछे की कहानी दर्शाती है जहां हर किसी को कोई ना कोई संघर्ष या फिर कुटनीति का सामना करना पड़ता हैI यह शो धर्मा प्रोडक्शंस के धर्माटिक के तहत बनाई गई है और नसीरुद्दीन शाह इमरान हाशमी एवं मौनी रॉय इस सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहे हैंI इस नई सीरीज़ की अभी तक कोई भी रिलीज़ डेट लॉन्च नहीं की गई हैI

ओटीटी Disney+ Hotstar मौनी रॉय कोरियन ड्रामा
Advertisment