Exam Rules: आज बच्चों में एग्जाम्स के प्रति बहुत जागरूकता आ गई है। संस्थान भी एग्जाम्स के जरिए रिक्रूटमेंट करा रहे हैं। ऐसे में जो बड़ी दिक्कत सामने आती है वो है बच्चे एग्जाम सेंटर में कैसे जाएं। कई बार बच्चों कुछ ऐसी चीजें ले जातें हैं जो प्रतिबंधित होती हैं। खास तौर से वो बच्चे जो पहली बार एग्जाम देने जाते हैं उनके लिए ये बड़ा चैलेंज होता है।
Exam चाहें कोई भी हो कैंडिडेंट्स को चाहिए कि वो हर उस चीज को फॉलो करे जो एग्जाम सेंटर में ले जाना मान्य नहीं है। आज बच्चे NEET, UPSC, SSC जैसे बहुत से फॉर्म भर रहे हैं। इन सबकी अपनी गाइडलाइन्स होती हैं, सबका अपना एक प्रोटोकॉल। ऐसे में जो मुख्य बातें किसी भी एग्जाम में ध्यान देने योग्य हैं, कैंडिडेट्स को चाहिए कि वो उसे फॉलो करें।
एग्जाम देने जाने से पहले इन चीजों का ख्याल करें
Candidates एग्जाम देने से पहले इन बातों का ख्याल करें :-
गर्मियों में फुल स्लीव्स एवाइड करें
एग्जाम देते समय कैंडिडेट्स को चाहिए कि वो फुल स्लीव्स को एवॉइड करें। बहुत से एग्जाम में फुल स्लीव्स कपड़े पहनना मना होता है। हाल ही में NEET एग्जाम ने गाइडलाइन जारी की है जिसमें बताया गया है कि कैंडिडेट्स हॉफ स्लीव्स में आएं।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को न ले जाएं
कैंडिडेट्स के लिए बेहतर यही होगा कि वो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को न पहनें। किसी भी एग्जामिनेशन सेंटर में ऐसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मना होते हैं। इन इलेक्टॉनिक उपकरणों में स्मार्ट वॉच, स्मार्ट गेजेट्स, मोबाइल फोन्स जैसे उपकरण शामिल हैं।
सादी चप्पल पहनेें
कैंडि़डेट्स को चाहिए कि एग्जाम सेंटर में जाने से पहले कोशिश करें जूतों को पहन कर न जाएं। सिंपल सादी चप्पल में पहन के एग्जाम देने जाएं। हाल ही में नीट एग्जाम्स की गाईडलाइन में ये चीज भी शामिल की गई है।
सिंपल हेयर स्टाइल
एग्जाम देने जाते समय बेहतर है सिंपल हेयर स्टाइल में जाएं। बन बनाना और अन्य तरह के स्टाइल एवाइड करें। सिंपल हेयर स्टाइल में जानें से किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एग्जाम सेंटर में कै़डिंडेट्स का प्रॉपर तरह से आना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए कि एग्जाम देने बहुत से बच्चे आते हैं जिनकी चेकिंग अनिवार्य है। मालूम हो बहुत बार बच्चे या साल्वर आदि अमान्य तरह से एग्जामिनेशन सेंटर में पकड़े जाते हैं। इसी चीज को दूर करने के लिए जरूरी है कैंडिडेट Admit Card में दी गई गाइडलाइन्स को अच्छे से पढ़ लें और उसी तरह एग्जाम देने जाएं। कैंडिडेट्स को चाहिए कि वो अपने साथ लीगल आइडेंटिटी कार्ड जरूर रखें।