Advertisment

Social Media: ज़िंदगी मे सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रभाव

आज के समय मे Social Media एक इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। आप हर छोटे या बड़े को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते देखेंगे। अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इसके कई फायदे होते हैं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Positive Effects Of Social Media In Daily Life

Positive Effects Of Social Media In Daily Life (Image Credit: Pinterest)

Social Media: आज के समय मे Social Media एक इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। आप हर छोटे या बड़े को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते देखेंगे। चाहे कोई जानकारी के लिए या बच्चे अपने स्कूल का प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करते हैं। अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इसके कई फायदे होते है। 

Advertisment

जाने ज़िंदगी मे सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रभाव 

1. Education 

आज के समय मे पढ़ाई स्कूल या कॉलेज तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब सोशल मीडिया भी शामिल हो गया है। यहाँ बच्चे आसानी से कोई तरह की पढ़ाई से जुड़ी मदद ले सकते है जो आसानी से मिल सकता है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे टीचर रहते है जो बच्चों को पढ़ाते है और उनके समस्या का समाधान करते है। अगर बच्चा स्कूल या कॉलेज मे कुछ नहीं भी समझ पाया तो वह आसानी से सोशल मीडिया के जरिए उस टॉपिक को समझ सकता है। 

Advertisment

2. Learning And Sharing Knowledge 

अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं या किसी टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आसानी से सोशल मीडिया के जरिए सीख सकते हैं। यहाँ आपको दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है जो आप घर से भी बैठ के देख सकते हैं। साथ ही अगर आप अपने कोई जानकारी भी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो वह भी सोशल मीडिया के जरिए आसानी से हो सकता है। 

3. News And Information 

Advertisment

अक्सर आपको कोई भी तरह की खबर टीवी या नूज़पेपर से मिलती है लेकिन सोशल मीडिया इतना आगे बढ़ गया है कि अब आपको आसानी से सोशल मीडिया के जरिए कोई भी तरह की जानकारी प्राप्त हो सकती है। देश दुनिया मे क्या चल रहा है वो हर खबर हम आसानी से सोशल मीडिया से जान सकते हैं। यहाँ तक की आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं। हर सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट मे अपनी रोज की ज़िंदगी के बारे मे शेयर करते हैं जहाँ से आप उनके बारे में उन्ही से जान सकते हैं। 

4. Advertising 

अगर आप किसी तरह का बिजनेस करते हैं तो जरूरी है कि उस बिजनेस के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले जिससे आपका बिजनेस सफल हो सके और ऐसे मे सोशल मीडिया आपकी काफी मदद कर सकता है। आप सोशल मीडिया के जरिया कोई भी तरह का ऐड्वर्टाइज़िंग कर सकते है जिससे यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे क्योंकि आज के समय मे हर कोई सोशल मीडिया इस्तेमाल करता है और इसलिए आप कुछ भी शेयर करते है तो यह आसानी से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकता है। 

5. Communication With Different People 

सोशल मीडिया मे आपको कई अलग लोग मिलते है जिनसे आप बात भी कर सकते है। यहाँ आपके कई नए दोस्त भी बनते है। आप कई अलग अलग लोगों के बारे मे जानते है जो लोगों की पहचान करने मे भी मदद करता है और ज़िंदगी मे आप किसी भी इंसान को आसानी से पहचान सकते है की वह सच्चा दोस्त है या नहीं। 

#Social media education
Advertisment