Advertisment

Social Media: जानें युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया का बढ़ता दबाव

ओपिनियन: जिस तरह से सोशल मीडिया युवाओं को प्रभावित करती है उससे ज़्यादातर युवा इसके काबू में है जो केवल उनके मस्तिष्क पर ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी उनके जीवन पर असर कर रही हैI अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Sukanya Chanda
New Update
20230712_143204_0000.png

Pressure Of Social Media On Youth (image credit: Search Engine Journal)

Pressure Of Social Media On Youth: यह बात अवश्य है कि सोशल मीडिया ने हमारा जीवन काफी हद तक सुधारा है हमें हर छोटी बात के बारे में सूचित किया है हमें ज्ञान दिया है और हमारा मार्गदर्शन किया है आज सोशल मीडिया के बदौलत ही हम दुनिया के हर प्रांत से जुड़ पाए हैं परंतु सोशल मीडिया जैसे सिक्के का एक और पहलू भी है और वह है इसके इसकी बनावट जगत दुनिया जहां आज की युवा पीढ़ी कैद होती जा रही है वह संसार की असलियत से छुट्टी जा रही है और इसका दबाव उन पर साफ झलकता है तो आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया किस तरह से इन पर दबाव बना रही हैI

Advertisment

सोशल मीडिया युवाओं पर कैसे दबाव बना रहा है

1. सुंदरता का झूठा मापदंड

सभी को  सोशल मीडिया में सुंदर लगना है, आकर्षित लगना हैI चाहे जितने फिल्टर्स लगाओ, जितना मेकअप करो, उन तस्वीरों में आप में कोई कमी नहीं दिखनी चाहिए, तो फिर वह तस्वीरें सच्ची कैसे हो गई यदि उनमें कोई कमी ही नहीं रही? यह लोग परफेक्शन के पीछे भागते-भागते यह भूल जाते है कि यहां कोई भी परफेक्ट नहीं है और हम अपनी खामियों एवं गुणों से ही हमारी असली पहचान है ना कि वह जिसे दुनिया उन फिल्टरों एवं मेकअप के नजरिए से देखती हैI

Advertisment

2. निजी जीवन का प्रचार 

केवल चंद लाइक्स एवं कॉमेंट के लिए लोग अपने निजी जीवन के हर छोटे से छोटे क्षणों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैI ऐसा करके उनके जिंदगी में प्राइवेसी नाम की कोई चीज़ नहीं रह जातीI जिन लोगों को हम जानते तक नहीं उन्हें हम ना जानते ही अपने जीवन में जगह दे देते हैं और उनकी राय हमारे लिए अहमियत रखने लगती हैI ऐसे कई बार 'नेगेटिव पब्लिसिटी' भी कहते हैं जब लोग अनैतिक काम करके दूसरों का ध्यान बटोरना चाहते है केवल मशहूर बनने के लिएI

3. ऑनलाइन ट्रोलिंग

Advertisment

यह अच्छी बात है कि सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी राय अलग रखते हैं अपनी आवाज़ जनता तक पहुंचाते हैI परंतु कभी कबार यही एक डरावना मोड़ लेने लगती है जब हम किसी इंसान को हर छोटी सी छोटी बात के कारण परखने लगते हैं और उसे जी भर कर उसकी निंदा करते हैं उसके रूप रंग आकार को लेकर उसका मजाक बनाते हैं परंतु क्या एक पल के लिए भी हमारे ज़ेहन में यह बात आई है कि उस इंसान पर इससे कितना दबाव पड़ रहा है वह इंसान अपने बारे में वैसा ही सोचने लग जाता है जैसा समाज उसके बारे में सोचती है और उसके निजी जीवन में तनाव बढ़ने लगती हैI

4. दिखावा करने का जरिया

सोशल मीडिया का एक और नकारात्मक पहलू यह है कि इसके कारण आजकल लोग दिखावे में ज़्यादा भरोसा करने लगे हैI खुद को ऊंचा दिखाकर समाज में अपनी लिए सर्वोत्तम ओहदा कायम करना चाहते हैI परंतु अपने योग्यता से नहीं बल्कि अपने शौहरत का बाजार में दिखावा कर उदाहरण के तौर पर आजकल 'इंस्टाग्रामेबल मैरिज' काफी ट्रेंडिंग है परंतु यह है क्या? लोग हजारों, लाखों रुपए खर्च करते हैं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक अच्छी तस्वीरें एवं वीडियो आए ताकि कितनी आलिशान शादी हुई है दुनिया को वह दिखा सकेI

Advertisment

5. राजनैतिक एजेंडा

सोशल मीडिया राजनैतिक कार्य के लिए भी काम में आते हैI राजनीति संबंधित यदि कोई खबर हो तो वह चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है परंतु क्या आपको यह पता है कि कुछ ऐसे भी राजनैतिक अनुयायी होते है जो अपने पार्टी के हक में बोलने के लिए सोशल मीडिया पर दूसरों के खिलाफ़ गलत उल्टी-सीधी तर्क करते है या बिना किसी आधार के बातें फैलाते है ताकि लोगों को भड़का सकेI ऐसे लोग अपना फेक अकाउंट बना कर भी झूठ को बढ़ावा देते है तो दोबारा से किसी की भी बातों में ना आएI

6. कुछ कर दिखाने का दबाव 

Advertisment

जैसे ही बच्चे बड़े होते हैं उनके अपने ख्वाब होते हैं कुछ कर दिखाने का जज्बा होता परंतु कभी कभार लोग यह सब कुछ आसानी से हासिल नहीं कर पाते है, उन्हें मेहनत करनी पड़ती है और इसमें समय भी लगता है परंतु सोशल मीडिया के कारण उन पर यह दबाव बढ़ता जाता हैI आजकल लोग सोशल मीडिया पर अपनी सफलता को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते कि उन्होंने क्या-क्या हासिल किया, ब्रह्मांड में कहां-कहां घूमने जा रहे हैंI कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्होंने शायद अब तक उस उम्र में उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं हुआI परिणामस्वरूप, वह अत्यंत जटिलता में पड़ जाते हैं और खुद पर से उनका विश्वास डगमगाने लगता है, उनके आत्मविश्वास पे चोट पहुंचती हैI

#Social media Youth जीवन झूठा
Advertisment