Advertisment

Homemade Amla Oil: बालों के लिए घर पर बनाए आंवला तेल

आंवला विटामिन सी का एक बहुत अच्छा स्रोत है और इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प बेहतर बनती है, बालों का झड़ना कम होता है, बाल मोटे बनते हैं और तेजी से बालों की ग्रोथ होती है, जाने इस ब्लॉग मे इसके फायदे-

author-image
Monika Pundir
New Update
amla for hair

Homemade Amla Oil

Homemade Amla Oil: आंवला एक प्रकार की प्राकृतिक औषधि है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। आंवले का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए और उन्हें हेल्दी बनाने के लिए भी किया जाता है। आंवला विटामिन सी का एक बहुत अच्छा स्रोत होता है और इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प बेहतर बनती है, बालों का झड़ना कम होता है, बाल मोटे बनते हैं और तेजी से बालों की ग्रोथ होती है। आइए जानते हैं कि आप बालों के लिए घर पर आंवला तेल कैसे बना सकते हैं।

Advertisment

घर पर आंवला तेल बनाने के तरीके

आंवला पाउडर से तेल बनाएं-

1. सबसे पहले आपको ताजे आंवले लेने है और उन्हें धूप में सुखाकर ड्राई कर लेना है। इन सूखे हुए आंवले को पीसकर पाउडर तैयार करना है।

Advertisment

2. जब यह पाउडर तैयार हो जाए तो इस पाउडर को कोई भी बेस ऑयल लेकर उसमें मिला दे।

3.  पाउडर को तेल में मिलाने के बाद यह स्मूथ तेल तैयार नहीं होगा लेकिन यह उतना ही इफेक्टिव होता है इसलिए इस तेल को तैयार करके अपनी स्कैल्प पर कुछ देर तक मसाज करें और बाद में धो लें।

आंवले को पकाकर तेल बनाएं-

Advertisment

1. आंवले को पकाकर तेल बहुत जल्द तैयार किया जा सकता है| हालांकि अगर आप इसे ज्यादा देर तक पकाते हैं तो इसके सारे तत्व खत्म होने का खतरा रहता है इसलिए इसे ज्यादा देर तक नहीं पकाना है।

2. सबसे पहले आंवले लेकर उसे छोटा-छोटा काट लें। अब इन कटे हुए आंवलो को लेकर एक पैन में ऑलिव ऑयल डालकर उसमें मिलाएं और कुछ देर तक पकाएं।

3. जब इसका रंग हरे से पीला हो जाए तब गैस को बंद कर दे और तेल को ठंडा होने दें।

Advertisment

4. तेल ठंडा होने पर इसे एक छन्नी की मदद से किसी गहरे रंग की बोतल में छान ले।

5. इस तेल को आप स्टोर कर सकते हैं और प्रयोग में ला सकते हैं।

बिना हीट दिए बनाए आंवला तेल-

Advertisment

1. आंवला तेल इस प्रकार से बनाने में काफी समय लगता है लेकिन इस प्रोसेस से बने हुए तेल में आंवले के सभी तत्व मौजूद होते हैं।

2. सबसे पहले कुछ आंवले लेकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

3. अब कोई भी गहरे रंग की बोतल ले और उसमें ऑलिव ऑयल डालें। इस बोतल के अंदर कटे हुए आंवलो को डाल कर रख दे।

Advertisment

4. अब इस बोतल को कम से कम 1 हफ्ते तक ऐसे ही रहने दें। ऐसा करने से आंवले के सभी गुण अच्छे से तेल में आ जाएंगे।

5. एक हफ्ते के बाद आप इस तेल का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं।

Homemade Amla Oil amla oil for hair
Advertisment