Advertisment

बालों और त्वचा के लिए Olive Oil के हैं बड़े फायदे

ऑलिव ऑयल में मिनरल्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीटेंड आदि भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो बाल और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए इस ब्लॉग में जानते हैं, कैसे इसके इस्तेमाल से बालों और त्वचा को हेल्दी बना सकते हैं।

author-image
Monika Pundir
New Update
olive oil for skin and hair

olive oil benefits for hair and skin

ऑलिव ऑयल हमारे लिए बहुत प्रकार से फायदेमंद होता है। ऑलिव ऑयल (जैतून तेल) का इस्तेमाल हम खाना बनाने के साथ-साथ बालों और त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए भी करते हैं। ऑलिव ऑयल में मिनरल्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीटेंड आदि तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो हमारे बाल और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए इस ब्लॉग में जानते हैं कि कैसे ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से आप अपने बालों और त्वचा को हेल्दी बना सकते हैं।

Olive Oil Benefits for Hair: बालों के लिए ऑलिव ऑयल के फायदे

Advertisment

1. बालों को पोषित करे

ऑलिव ऑयल बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर की तरह होता है। ऑलिव ऑयल में मौजूद तत्व हमारे बालों को पोषण देते हैं और उन्हें हेल्दी, स्मूथ और शाइनी बनाते हैं।

2. तेजी से करे बालों की ग्रोथ

Advertisment

ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। बालों पर ऑलिव ऑयल लगाने से पहले इसे हल्का गुनगुना करलें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। कुछ देर के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। बेहतर रिजल्ट के लिए तेल को लगाकर रात भर रहने दे और सुबह बालों को धो लें।

3. ड्राई स्कैल्प के लिए फायदेमंद

ऑलिव ऑयल ड्राई स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्कैल्प को पोषण देता है साथ ही यह डैंड्रफ या फिर स्कैल्प में खुजली की समस्या को भी दूर करता है।

Advertisment

Olive Oil Benefits for Skin: त्वचा के लिए ऑलिव ऑयल के फायदे

1. त्वचा को हाइड्रेट करे

ऑलिव ऑयल त्वचा को पोषित करता है और त्वचा को नमी देता है। यह त्वचा से रूखेपन को दूर करता है। इसके साथ यह घुटने, कोहनी और एड़ियों के रूखेपन को ठीक करने में मदद करता है।

Advertisment

2. नखूनों के लिए फायदेमंद

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल आप नखूनों के लिए भी कर सकती हैं। यह नखूनों को मजबूत बनाता है और उन्हें टूटने से बचाता है। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल नखूनों पर करने से यह उन्हें नेचुरल रंग देता है।

3. स्किन को करे टाइट

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल त्वचा पर करने से त्वचा में कसाव आता है। ऑलिव ऑयल त्वचा को गहराई से साफ करता है और डेड सेल्स को खत्म करने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल को त्वचा पर लगाकर आपको हल्के हाथों से कुछ देर तक मसाज करनी है। यह हमारी त्वचा से झुर्रियां और फाइन लाइन्स को हटाता है और एंटी एजिंग ऑयल की तरह काम करता है।

olive oil olive oil benefits for hair olive oil benefits for skin
Advertisment