जानें यह Psychological Tricks जो बदल देगा आपकी जिंदगी

किसी भी व्यक्ति को अपनी बात समझाने, मनाने या फिर उसका अटेंशन लेने के लिए कई सारे साइकोलॉजिकल ट्रिक को अपनाया जा सकता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही साइकोलॉजिकल ट्रिक्स।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Psychological Tricks

(Image Credit: Pinterest)

Psychological Tricks: साइकोलॉजिकल ट्रिक एक प्रकार की नीति होती है। जिसमें सामने वाले को कहीं ना कहीं अपनी बात को मनाने के लिए कन्विंस करना पड़ता है। जिसमें कि उसे इस बात का पता ना चले कि हम किसी ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को अपनी बात समझाने, मनाने या फिर उसका अटेंशन लेने के लिए कई सारे साइकोलॉजिकल ट्रिक को अपनाया जा सकता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही साइकोलॉजिकल ट्रिक्स।

जानें यह Psychological Tricks जो बदल देगा आपकी जिंदगी

आई कॉन्टैक्ट 

Advertisment

किसी भी व्यक्ति का अटेंशन लेने और उसको अपनी बातों में उलझाने के लिए आई कॉन्टेक्ट सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि सामने वाले को यह दर्शाता है कि आप उसकी बातों में इंटरेस्टेड हैं या फिर आप उसे बहुत इंटरेस्ट से अपनी बातें बता रहे हैं। ऐसे सामने वाले को कन्विंस करना भी आसान होता है।

नाम का इस्तेमाल 

यदि सामने वाले व्यक्ति से बात करते वक्त आपको ऐसा लगता है कि उसका अटेंशन कहीं और जा रहा है तो अपनी बातों में बीच-बीच में उसका नाम लेते रहें। इससे सामने वाले का अटेंशन पूरे तरीके से आपके ऊपर ही रहता है। किसी को अपने बाद में कन्विंस करने के लिए भी नाम का इस्तेमाल जरूरी है।

स्माइल जरूरी है

यदि आपको सामने वाले को अपनी बातों में कन्विंस करना है तो यह जरूरी है कि अपनी बात को मनवाने के लिए उसे सवाल को पूछने से पहले सामने वाले को हंसाए। यह कहीं ना कहीं उसके मूड को लाइट करता है और आपकी बातों में कन्विंस हो जाता है।

खुद के ऊपर भी ट्राई की जा सकती है यह साइकोलॉजिकल ट्रिक्स 

Advertisment

यदि आपको सुबह उठने में प्रॉब्लम होती है तो अपने अलार्म बजने के तुरंत बाद जोर से चिल्लाए जैसे कि आपने कोई मैच जीत लिया हो। इससे आपकी बॉडी कहीं ना कहीं अटैंटिव हो जाती है और आपको दोबारा सोने नहीं देती।

यदि आपको किसी भी टास्क को करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है तो आप उसे छोटे-छोटे गोल में बांट लें और इसके बाद आप हर उस गोल को कंप्लीट करने के बाद खुद को अप्रिशिएट करें और सेलिब्रेट करें। जिससे कि आपको अगले गोल को करने के लिए मोटिवेशन मिल जाता है।

Psychological Tricks