Advertisment

लाइफ के प्रेशर के बीच छोटे-छोटे कदमों पर सेलिब्रेट करना महिलाओं के लिए क्यों मह्त्वपूर्ण?

सबसे पहली बात तो यह है कि महिलाओं को इतनी मौके ही नहीं दिए जाते हैं कि वह लाइफ में कुछ बड़ा कर सके लेकिन जिंदगी में सेलिब्रेशन के लिए आपका कुछ बड़ा करना जरूरी नहीं है। आप हर मूवमेंट को इंजॉय और सेलिब्रेट कर सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Women

Image credit: Pinterest

Before Occupying The Throne, Celebrate Little Milestone: शुरुआत से ही महिलाओं की प्राप्तियां को सेलिब्रेट नहीं किया जाता है और ना ही इन्हें इतना बड़ा माना जाता है। सबसे पहली बात तो यह है कि महिलाओं को इतनी मौके ही नहीं दिए जाते हैं कि वह लाइफ में कुछ बड़ा कर सके लेकिन जिंदगी में सेलिब्रेशन के लिए आपका कुछ बड़ा करना जरूरी नहीं है। आप हर मूवमेंट को इंजॉय और सेलिब्रेट कर सकते हैं। जब बात महिलाओं की आती है तब ऐसा नहीं होता है। उन्हें हमेशा ही दबाकर रखा जाता है और खुलकर जीने नहीं दिया जाता। आइये आज छोटे-छोटे पलों को सेलिब्रेट करने के महत्त्व को जानते हैं-

Advertisment

लाइफ के प्रेशर के बीच छोटे-छोटे कदमों पर सेलिब्रेट करना महिलाओं के लिए क्यों मह्त्वपूर्ण?

खुद को सेलिब्रेट करना selfish होना नहीं

सबसे पहले महिलाओं को यह जान लेना बहुत जरूरी है कि अगर आप खुद के बारे में सोचते हैं या अपने आप को सेलिब्रेट करते हैं तो ऐसे आप सेल्फिश नहीं बन जाते हैं बल्कि आप अपनी वैल्यू को जानने लग जाते हैं। आपने जो भी अचीव किया है, उसे एक पहचान देते हैं। यह चीज आपको आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेट करती है। इससे आपके अंदर सेल्फ-कॉन्फिडेंस आता है। इसके साथ ही आप अपनी अच्छाइयों के बारे में जानने लग जाते हैं। यह खुद को सशक्त करने का भी एक तरीका है।

Advertisment

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए पॉजिटिव माइंडसेट का होना बहुत जरूरी है। यह तब ही डेवलप होता है जब आप अपने छोटे-छोटे माइलस्टोन को सेलिब्रेट करते हैं। आप इस बात को समझते हैं कि ग्रोथ धीरे-धीरे होती है। इस तरह आपके अंदर आगे बढ़ाने की लालसा बनी रहती है। आप चैलेंज से घबराते नहीं है बल्कि मुसीबत को एक मौके की तरह देखते हैं और यह सब महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। आज के समय में हमारा सबसे बड़ा गोल महिलाओं को सशक्त करना, इंडिपेंडेंट बनाना और उनका खुद के फैसले लेना है। 

जब महिलाएं हर समय खुद के बारे में नेगेटिव सोचेंगी या फिर अपनी हर अचीवमेंट को कम समझेंगी तब कभी आगे  नहीं बढ़ पाएंगी और आपको दूसरे भी सपोर्ट नहीं करेंगे। वह भी आपके पीछे खींचेंगे। ऐसे में आपको खुद ही आगे आकर अपने आप को सेलिब्रेट करना होगा ताकि आप आगे बढ़ सके और अपने गोल को अचीव कर सके। महिलाओं के लिए आगे बढ़ना बिल्कुल भी आसान नहीं है लेकिन खुद को सेलिब्रेट करने से आपके अंदर एक हिम्मत आएगी जैसे मैं भी कुछ कर सकती हूं या मैं अबला नहीं हूं या फिर मैं अयोग्य नहीं हूं।

Health And Happiness Life Happiness
Advertisment