Advertisment

Pudina Benefits For Skin: जाने कैसे स्किन को फ़्रेश रखता है

पुदीना आपकी रसोई में गुणों की खान है। यह आपकी रसोई में सबसे आम मिलने वाला घटक है। इसे आप खाने में एक अच्छा महक और स्वाद देने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन क्या कभी आप ने सोचा है कि इसका इस्तेमाल स्किन को फ़्रेश रखने के लिए भी किया जा सकता है

author-image
Rajveer Kaur
New Update
mint

Pudina Benefits For Skin

पुदीना आपकी रसोई में गुणों की खान है। यह आपकी रसोई में सबसे आम मिलने वाला घटक है। इसे आप खाने में एक अच्छा महक और स्वाद देने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन क्या कभी आप ने सोचा है कि इसका इस्तेमाल स्किन को फ़्रेश रखने के लिए भी किया जा सकता है। बता दे मिंट का इस्तेमाल बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे लिप बाम, लोशन, क्लेंज़र, शैम्पूज़ में किया जाता है। आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप इसे स्किन के इस्तेमाल कर सकते है-

Advertisment

Benefits Of Mint: जाने कैसे स्किन को फ़्रेश रखता है

एक्ने को कम करती है
पुदीना विटामिन ए का अच्छा सोर्स है जिसका मतलब यह तेली त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। इसके साथ ही तैलीय त्वचा में तेल तेल के स्राव को रोकता है। इसके साथ ही पुदीना एंटी-बैक्टीरीयल होता है और इसमें सलिसीक्लिक एसिड भी होता है जो मुंहासों को कम करता है।

स्किन को हाइड्रेट करता है
हमारी स्किन बहुत से कारणों से डीहाइड्रेट हो जाती है। पुदीने का इस्तेमाल करने जो स्किन हमारी ड्राई हो जाती है उसे भी हाइड्रेट करता है। इसके साथ ही पुदीने की पत्तियों को जब सही सामग्री के साथ उचित संयोजन में उपयोग किया जाता है, तो छिद्रों को कस कर त्वचा में नमी को बंद कर सकता है।

Advertisment

त्वचा की  सफ़ाई
पुदीना एंटी-बैक्टीरीयल होता है और उसकी पत्तियों में हल्के कसैले गुण होते हैं जो स्किन में  से गंदगी हटाने में सक्षम है। इसके साथ ही स्किन में बंद छिद्रों को साफ करने में सक्षम होता है। पुदीने का उपयोग करने से त्वचा चिकनी, मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।

डार्क सर्कल्स को कम करता है
पुदीने में एंटी-ऑक्सीडेंट होते है जो अंडर-आई डार्क सर्कल्स को कम करता है। इसके अलावा त्वचा को हल्का और पुनर्जीवित का कारण बन सकता है।  फ्री रेडिकल्स को बेअसर कर इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से पुदीना निकल जाता है।

ब्लैकहेड्ज़ को कम करता है 
यह बहुत ही आम समस्या है। आज के समय में प्रदूषण बहुत बढ़ चुका है। रोज़ाना आप की त्वचा धूल-मिट्टी से मिलती है जिस कारण जो मिट्टी है वह स्किन के पॉर्ज़ में जमा हो जाती है। जिससे ब्लैकहेड्ज़ की समस्या होती है।मिंट आपके स्किन के क्लाग्ज़ को साफ़ करता है। इसके साथ उन्हें मज़बूत भी करता है।

mint skin health
Advertisment