Advertisment

Gynaecologist के पास जाने के 5 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
Gynaecologist डॉक्टर खासतौर पर फीमेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम (Female Reproductive System) की हेल्थ से डील करता है । ये डॉक्टर्स अक्सर Reproductive Organs की प्रॉब्लम्स से डील करतें हैं और बच्चा पैदा करने के दौरान होने वाली सभी दिक्कतों से डील करतें हैं । Gynaecologist ke paas kab jayein
Advertisment


Menstrual irregularities



किसी भी व्यक्ति की मेंस्ट्रुअल हेल्थ , उसकी पूरी सेहत से जुड़ी होती है । आपकी मेंस्ट्रुअल हेल्थ का पैटर्न regular और constant होना चाहिए । Menstrual irregularity का सामान्य लक्षण ,
Advertisment
पीरियड्स का 7 दिन या 7 से ज्यादा दिन रहना होता है , पीरियड्स के आने में Delay होना ,पीरियड्स के दौरान हैवी या लाइट ब्लीडिंग का होना और पीरियड्स का मिस होना आदि ।

Advertisment

ब्रैस्ट प्रॉब्लम्स 



ब्रैस्ट प्रॉब्लम्स जो की आपको कभी भी हो सकती है और आजकल ये बहुत ही कॉमन दिक्कत भी हैं , ये प्रॉब्लम्स abnormal menstrual conditions से भी होती है । महिलाएं कई प्रकार की सामान्य समस्याएं फेस करती है , जैसे की पीरियड्स के दौरान , ब्रैस्ट डिस्कम्फर्ट, abnormal breast changes और lump formation आदि ।

Advertisment

Lower Abdominal Pain 



Lower Abdominal Pain का मतलब irritation और discomfort की सेंसेशन से है , जो की pelvic region के पास होती है । इस दर्द का सबसे सामान्य उदाहरण (example ) पीरियड्स के दौरान एब्डोमिनल क्रैम्प्स हैं ,सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान abdominal pain और lumps in the abdomen आदि । अगर आपको भी discomfort और pain के यही लक्षण दिखाई देतें है , तो आपको तुरंत Gynaecologist की सलाह लेनी चाहिए ।

Advertisment

Pre -Pregnancy counselling 



बच्चा पैदा करने की प्लानिंग से पहले , सबसे जरूरी व्यक्ति ,जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है , वो गयनेकोलॉजिस्ट ही होता है । अक्सर ऐसे में डॉक्टर check -up करवाने की सलाह देतें है तांकि प्रेगनेंसी के दौरान कोई complication न हो ।

Advertisment

General well - being 



गयनेकोलॉजिस्ट आपके vaginal health का भी पूरा ख्याल रखतें हैं । एक महिला के लिए सबसे जरूरी हेअल्थी vagina होता है , जिससे की आगे कोई भी तरह की दिक्कत (complication ) नहीं आएगी । अगर आपको ब्रैस्ट कैंसर , ओवेरियन कैंसर ,सर्वाइकल कैंसर और या फिर आपको menopause के लक्षण दिखाई देतें है , तो आपको गयनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) की सलाह जरूर लेनी चाहिए । Gynaecologist ke paas kab jayein
सेहत Gynaecologist
Advertisment