Right Way To Scrub Face: फेस स्क्रब करते समय ना करें ये गलतियां
त्वचा की देखभाल करने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी होती है। चेहरे को स्क्रब करने से बहुत से फायदे मिलते हैं। स्क्रब करने से चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है, चेहरे से ऑयल हटता है और डेड स्किन सेल्स हटती है। स्क्रब करने के बाद त्वचा में निखार आता है और वह ग्लोइंग दिखती है। आपको हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करना चाहिए लेकिन स्क्रब करने का भी एक सही तरीका होता है। अगर आप त्वचा को गलत तरीके से स्क्रब करते हैं यह त्वचा को डेमैज कर सकता हैं। इसलिए त्वचा को स्क्रब करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो स्क्रब करते समय आपको नहीं करनी चाहिए।
1. स्क्रब से पहले मेकअप हटा ले
अगर आपने मेकअप का इस्तेमाल किया है तो स्क्रब करने से पहले मेकअप जरूर हटा ले। मेकअप लगाने के बाद स्क्रब करने से चेहरे की त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। इस कारण त्वचा के पोर्स बंद होने की संभावना होती है जिस वजह से फिर मुंहासे और ब्लैकहेड्स की दिक्कत हो सकती है।
2. त्वचा पर डायरेक्ट स्क्रब ना लगाएं
अगर आप चेहरे को स्क्रब करना चाहते हैं तू त्वचा पर डायरेक्ट स्क्रब नहीं लगाना चाहिए। डायरेक्ट स्क्रब लगाने से त्वचा पर ड्राइनेस और इरिटेशन होने का खतरा रहता है। स्क्रब करने से पहले आप अपने चेहरे को पानी से गीले कर लें और स्क्रब में भी थोड़ा पानी मिला लें। ऐसा करने से स्क्रब चेहरे पर आसानी से अप्लाई हो जाएगा और चेहरा ड्राई भी नहीं होगा।
3. स्क्रब के बाद चेहरे को ज्यादा ना रगडें
चेहरे पर स्क्रब लगाने के बाद ज्यादा तेज नहीं रगडना चाहिए। स्क्रब लगाने के बाद चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में थोड़ी देर मसाज करें। अगर ज्यादा तेजी से स्क्रब करेंगें तो त्वचा लाल हो सकती है और छिलने का डर रहता है। एक एरिया को सिर्फ़ 10 से 20 सेकंड के लिए ही स्क्रब करना है।
4. स्क्रब के बाद लगाएं टोनर
स्क्रब करने के बाद चेहरे पर टोनर जरूर लगाएं। स्क्रब करने के बाद टोनर लगाने से त्वचा के पोर्स बंद नहीं होते हैं और त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है। खीरा, टमाटर, पपीता आदि का इस्तेमाल भी आप स्क्रब करने के बाद टोनर की तरह अपने चेहरे पर कर सकते हैं।
5. त्वचा के हिसाब से चुने स्क्रब
यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेप है। आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही स्क्रब चुनना है। अगर आप किसी दूसरे स्किन टाइप का स्क्रब अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अपनी स्किन टाइप का पता जरूर करें और उसी के हिसाब से स्क्रब चुने।