Advertisment

Savings: हाउसवाइफ कैसे करें पैसे की बचत

सभी को अपने घर में आने वाली इनकम से सेविंग्स करनी चाहिए। क्योंकि सेविंग्स ही हमें ट्रैवल और इमरजेंसी में काम आती है। हाउसवाइफस सेविंग्स में बहुत माहिर होती हैंl आईए जानते हैं कुछ टिप्स जो कि एक हाउसवाइफ को सेविंग्स में हेल्प कर सकती हैं।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Savings Tips For Housewifes

(Image Credit: Pinterest)

Savings Tips For Housewifes: सभी को अपने घर में आने वाली इनकम से सेविंग्स करनी चाहिए। क्योंकि सेविंग्स ही हमें बहुत सी फैसेलिटीज, ट्रैवल और इमरजेंसी में काम आती है। सेविंग्स के लिए अपने खर्चों को रोक देना या कम चीजों में गुज़ारा कर लेना ठीक नहीं होता क्योंकि आखिर इनकम स्पेंडिंग के लिए होती है। समझदारी के साथ उसे सेविंग्स भी की जा सकती हैं। हाउसवाइफस सेविंग्स में बहुत माहिर होती हैंl आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो कि एक हाउसवाइफ को सेविंग्स में हेल्प कर सकती हैं।

Advertisment

हाउसवाइफ कैसे करें सेविंग्स 

1. खर्चे के हिसाब

महीने की शुरुआत होती है सबके घर में खर्च शुरू हो जाते हैं। इन खर्चों में राशन, गैस, दूध आदि बहुत सी चीज़ें होती हैं। ऐसे में इन खर्चों का हिसाब रखना सेविंग्स में मदद करता है क्योंकि इससे हमें यह पता चलता है कि हमारे सबसे ज्यादा पैसे कहां खर्च हो रहे हैं और उन में जरूरी और गैर जरूरी कौन सी चीज हैं।

Advertisment

2. एक्यूरेसी 

हिसाब, राशन और खाना बनाने में एक्यूरेसी की जरूरत पड़ती है। घर में जितने लोग हों, उतना ही खर्च हो और उतना ही राशन आए और उतना ही खाना बने। यह जरूरी है क्योंकि जरुरत से ज्यादा स्पेंड करने से खर्च अधिक बढ़ जाते हैं और सेविंग्स नहीं हो पाती। इसीलिए जरूरी है कि यह सब काम एक्यूरेसी के साथ हो। जिससे सामान वेस्ट नहीं होता।

3. पॉकेट मनी 

Advertisment

सभी अपने बच्चों के खर्चे के लिए उन्हें बाहर जाने से पहले कुछ पॉकेट मनी दे देते हैं। मगर यह हर दिन की पॉकेट मनी पहला तो बच्चों की आदत को बिगड़ती है, दूसरा इससे पैसे की बचत नहीं होती। बच्चों को मंथली पॉकेट मनी देने से उन्हें भी सेविंग्स सिखाई जा सकती है। इससे उन्हें मनी मैनेजमेंट आता है और साथ ही इनकम की भी सेविंग होती है।

4. पहले सेविंग्स फिर खर्चे

महीने की शुरुआत में जब इनकम आती है तो पहले उनमें से सेविंग्स अलग कर लेनी चाहिए। ताकि एक्स्ट्रा खर्च ना हो और फिर अपनी बाकी बचे इनकम की स्पेंडिंग करनी चाहिए। जिससे सेविंग्स की कोई भी पैसे एक्स्ट्रा खर्च नहीं होते।

Advertisment

5. सोने/चांदी में इंवेस्टमेंट

सेविंग्स के पैसे अक्सर इधर-उधर खर्च हो जाते हैं और फिर सेविंग करने का कोई मतलब भी नहीं होता। इसीलिए जरूरी है कि सेविंग को एक अच्छी जगह इन्वेस्ट किया जाए। इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है सोना या चांदी जिसका भाव अक्सर बढ़ता भी है और यह वेल्थ स्टोर करने में भी मदद करता है।

Savings Savings For Future
Advertisment