Advertisment

Parenting: बच्चों को सिखाएं यह जरूरी मनी मैनेजमेंट स्किल्स

बच्चों को पैसों के बारे और उसको किस तरह मैनेज करना है इस बारे में सिखाना काफी जरूरी है जिससे कोई भी बच्चा गलत खर्च ना करे और बजट में सही तरीके से खर्च करे। इससे वह पैसों की अहमियत को समझेंगे और कहां कब कैसे खर्च करना है इस बारे मे सीखेंगे।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Essential Money Management Skills To Teach Your Kids

Essential Money Management Skills To Teach Your Kids (Image Credit: Pinterest)

Parenting: बच्चों को पैसों के बारे और उसको किस तरह मैनेज करना है इस बारे मे सिखाना काफी जरूरी है जिससे कोई भी बच्चा गलत खर्च ना करें और बजट मे सही तरीके से खर्च करें। इससे वह पैसों की अहमियत को समझेंगे और कहां कब कैसे खर्च करना है इस बारे मे सीखेंगे। 

Advertisment

जाने बच्चों को कैसे सिखाएं यह जरूरी मनी मैनेजमेंट स्किल्स 

1. Be A Role Model

बच्चे अपने पेरेंट्स को देख के काफी कुछ सीखते है और इसलिए ये जरूरी हैं कि आप बच्चों को कुछ सिखाने से पहले खुद वही काम करें। आप समय से सभी चीजों का बिल भर सकते हैं, पैसे को सेव कर सकते हैं और बेकार के खर्चे कम करें जिससे बच्चे भी वैसे ही सीखेंगे और बेकार के खर्चे ना करके वह अच्छी चीजों मे पेसे खर्च करें। 

Advertisment

2. Teach Through Daily Activities 

आप अपने बच्चे को रोजगार के काम से पैसे खर्च या बचत के बारे मे सिखा सकते हैं। आप उन्हे अपने रोजगार के काम में शामिल करें जैसे सामान की खरीदारी करना जिसमें आप उन्हें यह सिखा सकते हैं कि किस तरह बजट मे समान खरीदना चाहिए या किस तरह पैसे को खर्च करना चाहिए। 

3. Open Bank Account

Advertisment

आप अपने बच्चों का बैंक अकाउंट खोल सकते हैं जिसमे आप उन्हे बैंक के बारे में बता सकते हैं और किस तरह बैंक से पैसे डिपोसीट करना सब सिखा सकते हैं। आप उन्हे बैलन्स चेक करना भी सीखा सकते हैं। 

4. Set Savings Goals 

आप अपने बच्चों के लिए एक सेविंगज़ गोल सेट करें जिससे बच्चे ज्यादा खर्च ना करें और उतने ही पैसे से काम करें जितना उनको दिया गया है। इससे बच्चा बजट के अंदर ही खर्च करना सीखता है और पैसे को मैनेज करना सीखता है। 

Advertisment

5. Involve Them In Financial Decisions 

जब भी आप कोई भी तरह का पैसों को लेकर बातचीत करते हैं जैसे कही घूमने जाने के लिए खर्च या होटल बुकिंग का खर्च तो आप उन सब चीजों मे अपने बच्चे को भी इन्वाल्व करें और उनसे भी इस बारे में राय लें जिससे बच्चा पैसों के बारे मे समझ पाएगा। 

Advertisment