COVID- 19: जब तक वैक्सीन नहीं आती , बच्चों को स्कूल भेजना असुरक्षित है - भारतीय पेरेंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बच्चों की पढ़ाई पर असर


स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर हो रहा है। इम्पोर्टेन्ट लर्निंग रुकी हुई है और बच्चे और माता पिता घर बैठे बैठे परेशान हो रहे हैं। अब इन सब के बीच सबसे एहम सवाल यह है की स्कूल कब खुलेंग। सारे पेरेंट्स इस बात से चिंतित है की बेशक स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर रखी हैं पर होम स्कूलिंग और पूरा टाइम स्क्रीन्स के आगे बैठने से क्या बच्चे सही तरीके से सब कुछ सीख पाएंगे। काफी सारे माता -पिता स्कूल की फीस को लेकर भी चिंतित हैं।
Advertisment

पेरेंट्स में डर का माहौल


स्कूलों को लेकर पेरेंट्स और बच्चे सभी के बीच ही असमंजस का माहौल है।  किसी को नहीं पता की स्कूल कब शुरू होंगे और लाइफ पटरी पर कब दोबारा सेटल होगी। इसी बीच शी दपीपल ने कुछ पेरेंट्स से बात की और जाने उनके विचार स्कूलों के दोबारा शुरू होने पर।
Advertisment

सभी पेरेंट्स के बीच डर का माहौल है।  कुछ माता -पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमत नहीं है। उनका कहना है की जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी जान खतरे में नहीं डाली जा सकती है।

Advertisment
और पढ़ें: UNICEF की रिपोर्ट: कोरोनावायरस लॉकडाउन से बच्चों की पढ़ाई पर असर

पेरेंट्स की राय

Advertisment

ऑथर यामिनी पुस्तके का कहना है की इस समय स्कूलों को खोलना बिलकुल भी सही नहीं है। अगर ऑनलाइन क्लासेज सही तरीके से चल रही हैं तो स्कूल खोलना बिलकुल भी सही नहीं होगा। जब तक कोविद 19  थोड़ा सा भी खतरा हो तब तक स्कूल खोलना अकल्मन्द फैसला नहीं होगा वो भी तब जब भारत में बढ़ते दिनों के साथ केस भी बढ़ते ही जा रहे हैं।
Advertisment

एडिटर दीपशिखा चक्रबर्ती कहती हैं की वो अपने बच्चे को तब तक स्कूल नहीं भेजेंगी जब तक हालत पूरी तरह से सेफ न बन जाए। उनका कहना है की हाँ ऑनलाइन क्लासेज लेना बच्चों और टीचर्स दोनों के लिए ही मुश्किल है पर सब कोशिश कर रहे हैं हालत को बेहतर बनाने की। स्कूल खोलने के लिए इतनी जल्दी मचाना क्या सही होगा जब तक की इस बीमारी को ठीक करने के लिए वैक्सीन न मिल जाए।
Advertisment

सोशल मीडिया पर भी ये एक ज़रूरी मुद्दा है पर बच्चों के जीवन को जोखिम में कोई माता पिता नहीं डालना चाहते.

और पढ़ें: कोरोनावायरस – जाने क्या हैं मम्मीओं के नुस्खे!