Career Special: आजकल वैसे तो बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें आप जा सकते हैं लेकिन अगर आप समाज को कुछ नया दिखाना चाहते हैं या समाज में बदलाव चाहते हैं, तो आप पत्रकारिता में करिअर या जनसंचार में करिअर बना सकते हैं। यह एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें महिलाएं अपनी अहम् भूमिका निभा सकती हैं।
पत्रकारिता क्षेत्र में आने के लिए आप बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन इस फ़ील्ड से कर सकते हैं। आप बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीएमसी जैसे कोर्स में एप्लाई कर सकते हैं। आप इस फ़ील्ड से जुड़े डिप्लोमा या शार्ट कोर्स भी कर सकते हैं जिसमें आपको इस क्षेत्र की जानकारी मिल सकेगी। पत्रकारिता और जनसंचार से जुड़े कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत करियर संभावनाएं हैं, जैसे :-
- लेखन क्षेत्र में : वैसे तो लेखक बनने के लिए किसी तरह की डिग्री की आवश्कता नहीं लेकिन फिर भी पत्रकारिता और जनसंचार लेने के बाद आपके लेखन में थोड़ा बदलाव आता है जिसके चलते आप एक अच्छे लेखक बन सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी न्यूज़ चैनल में पत्रकार या न्यूज़ एडिटर, न्यूज़ राइटर, कॉपी राइटर, फ्रीलांसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। आप स्क्रिप्ट राइटर या कैप्शन राइटर भी बन सकते हैं।
- फ़िल्म क्षेत्र में : पत्रकारिता और जनसंचार में कोर्स करने के बाद आप फ़िल्म लाइन में आ सकते हैं। फ़िल्म लाइन में आप सिनेमेटोग्राफ़र से शुरुआत कर आगे डायरेक्टर तक अपने को ले जा सकते हैं। फ़िल्म लाइन क्रिएटिविटी को दिखाने का एक अच्छा माध्यम है।
- टीचिंग लाइन में : अगर आपको टीचिंग का शौक़ है तो आप इसी क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रोफ़ेसर या असिसटेंट प्रोफ़ेसर के तौर पर किसी संस्थान में पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। आप नेट क्वालिफ़ाई कर जूनियर रिसर्चर भी बन सकते हैं। इस क्षेत्र में पीएचडी कर आप पत्रकारिता और जनसंचार में एक अहम् योगदान दे सकते हैं।
- एंकर या वाइस ओवर : अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो आप एंकर या वाइस ओवर से जुड़े फ़ील्ड में जा सकते हैं। आप में बोलकर लोगों का दिल जीतने का दम है तो आप रेडियो में आरजे बन सकते हैं। किसी फ़िल्म इंडस्ट्री में आप करैक्टर्स को अपनी आवाज़ दे सकते हैं यानि डबिंग में आ सकते हैं।
- ट्रांसलेटर : ट्रांसलेशन के क्षेत्र में अब व्यापक संभावनाएं हैं। अगर आपको भाषाओं में अच्छी पकड़ है, तो आप ट्रांसलेटर आसानी से बन सकते हैं। आज ग्लोबलाइज़ेशन के दौर में इस क्षेत्र में बहुत मांग हैं। विदेशी और देशी भाषाओं दोनों में ही आवेदन खुलते रहते हैं। ऐसे में आप तरह-तरह की भाषाओं में अच्छी पकड़ बनाकर इस क्षेत्र में अपना नाम कमा सकते हैं।
ज़रूरी नहीं आप क़माई की नज़र से ही क्षेत्र चुनें। इस फ़ील्ड में आकर आप अपने शौक़ भी पूरे कर सकते हैं। अगर आपको फ़ोटोग्राफ़ी या लिखने-बोलने का शौक़ है तो आप अपना पर्सनल यूट्यूब एकाउंट या ब्लॉग के जरिए लोगों तक अपनी क्रिएटिविटी पहुंचा सकते हैं। ये क्षेत्र आपको कभी ख़ाली नहीं बैठने देगा। कुछ न कुछ अपने लिए नहीं समाज के लिए आप करते रहेंगे।