Advertisment

Career Special: पत्रकारिता और जनसंचार में आपके लिए हैं अपार संभावनाएं

करिअर-कौशल : क्या आप क्रिएटिव हैं? अगर आप क्रिएटिव हैं और कुछ नया करना चाहते हैं तो पत्रकारिता एवं जनसंचार का क्षेत्र आपके लिए हैं। आइए जाने करिअर के नज़रिए से पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में उभरती संभावनाएं

author-image
Prabha Joshi
एडिट
New Update
पत्रकारिता और जनसंचार

पत्रकारिता और जनसंचार में आज है बहुत स्कोप

Career Special: आजकल वैसे तो बहुत से क्षेत्र हैं जिनमें आप जा सकते हैं लेकिन अगर आप समाज को कुछ नया दिखाना चाहते हैं या समाज में बदलाव चाहते हैं, तो आप पत्रकारिता में करिअर या जनसंचार में करिअर बना सकते हैं। यह एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें महिलाएं अपनी अहम् भूमिका निभा सकती हैं।

Advertisment

पत्रकारिता क्षेत्र में आने के लिए आप बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन इस फ़ील्ड से कर सकते हैं। आप बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीएमसी जैसे कोर्स में एप्लाई कर सकते हैं। आप इस फ़ील्ड से जुड़े डिप्लोमा या शार्ट कोर्स भी कर सकते हैं जिसमें आपको इस क्षेत्र की जानकारी मिल सकेगी। पत्रकारिता और जनसंचार से जुड़े कोर्स को करने के बाद आपके पास बहुत करियर संभावनाएं हैं, जैसे :-

  • लेखन क्षेत्र में : वैसे तो लेखक बनने के लिए किसी तरह की डिग्री की आवश्कता नहीं लेकिन फिर भी पत्रकारिता और जनसंचार लेने के बाद आपके लेखन में थोड़ा बदलाव आता है जिसके चलते आप एक अच्छे लेखक बन सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी न्यूज़ चैनल में पत्रकार या न्यूज़ एडिटर, न्यूज़ राइटर, कॉपी राइटर, फ्रीलांसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। आप स्क्रिप्ट राइटर या कैप्शन राइटर भी बन सकते हैं।
  • फ़िल्म क्षेत्र में : पत्रकारिता और जनसंचार में कोर्स करने के बाद आप फ़िल्म लाइन में आ सकते हैं। फ़िल्म लाइन में आप सिनेमेटोग्राफ़र से शुरुआत कर आगे डायरेक्टर तक अपने को ले जा सकते हैं। फ़िल्म लाइन क्रिएटिविटी को दिखाने का एक अच्छा माध्यम है। 
  • टीचिंग लाइन में : अगर आपको टीचिंग का शौक़ है तो आप इसी क्षेत्र में आगे बढ़कर प्रोफ़ेसर या असिसटेंट प्रोफ़ेसर के तौर पर किसी संस्थान में पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। आप नेट क्वालिफ़ाई कर जूनियर रिसर्चर भी बन सकते हैं। इस क्षेत्र में पीएचडी कर आप पत्रकारिता और जनसंचार में एक अहम् योगदान दे सकते हैं।
  •  एंकर या वाइस ओवर : अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो आप एंकर या वाइस ओवर से जुड़े फ़ील्ड में जा सकते हैं। आप में बोलकर लोगों का दिल जीतने का दम है तो आप रेडियो में आरजे बन सकते हैं। किसी फ़िल्म इंडस्ट्री में आप करैक्टर्स को अपनी आवाज़ दे सकते हैं यानि डबिंग में आ सकते हैं। 
  • ट्रांसलेटर : ट्रांसलेशन के क्षेत्र में अब व्यापक संभावनाएं हैं। अगर आपको भाषाओं में अच्छी पकड़ है, तो आप ट्रांसलेटर आसानी से बन सकते हैं। आज ग्लोबलाइज़ेशन के दौर में इस क्षेत्र में बहुत मांग हैं। विदेशी और देशी भाषाओं दोनों में ही आवेदन खुलते रहते हैं। ऐसे में आप तरह-तरह की भाषाओं में अच्छी पकड़ बनाकर इस क्षेत्र में अपना नाम कमा सकते हैं।
Advertisment


ज़रूरी नहीं आप क़माई की नज़र से ही क्षेत्र चुनें। इस फ़ील्ड में आकर आप अपने शौक़ भी पूरे कर सकते हैं। अगर आपको फ़ोटोग्राफ़ी या लिखने-बोलने का शौक़ है तो आप अपना पर्सनल यूट्यूब एकाउंट या ब्लॉग के जरिए लोगों तक अपनी क्रिएटिविटी पहुंचा सकते हैं। ये क्षेत्र आपको कभी ख़ाली नहीं बैठने देगा। कुछ न कुछ अपने लिए नहीं समाज के लिए आप करते रहेंगे।

Career Special पत्रकारिता और जनसंचार पत्रकारिता में करिअर फ़िल्म जनसंचार में करिअर
Advertisment