Advertisment

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप से कैसे कर सकते हैं ज़िंदगी बेहतर और आसान

तकनीक : हर किसी के फ़ोन में आजकल व्हाट्सएप होता तो ज़रूर है, पर क्या उसका आप उचित प्रयोग कर पा रहे हैं? आज हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप का सही इस्तेमाल कैसे करें

author-image
Prabha Joshi
एडिट
New Update
Whatsapp

व्हाट्सएप का कैसे करें सही इस्तेमाल

WhatsApp Tips: हर किसी के फ़ोन में आजकल सोशल मीडिया पोर्टल व्हाट्सएप होता तो ज़रूर है, पर क्या उसका आप उचित प्रयोग कर पा रहे हैं? व्हाट्सएप में चैट के अलावा भी आप कई तरह की अच्छी चीज़ें प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानें व्हाट्सएप से जुड़ी कुछ मुख्य बातें जिनको जानकर आप न केवल ख़ुश होंगे बल्कि उनका प्रयोग कर आप अपने जीवन को सफल भी बना सकते हैं। 

Advertisment

कैसे करें सही इस्तेमाल

  • बिजनेस में प्रयोग : आप कैसा भी बिजनेस चलाते हैं, सोशल मीडिया पोर्टल व्हाट्सएप का प्रयोग आप बिजनेस में भी कर सकते हैं। आप व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें आप अपने बिजनेस का वर्णन दे सकते हैं। ग्रुप बनाकर आप अपने इम्प्लॉइज़ से सही तरह से बात कर सकते हैं। क्लाइंट्स आपसे जुड़ सकेंगे। वे सीधा आपसे संपर्क कर सकेंगे।
  • पेमेंट : इस व्हाट्सएप फीचर के प्रयोग से आप सीधा अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट को पेमेंट कर सकते हैं। जिस तरह आप यूपीआई का प्रयोग करते हैं उसी तरह व्हाट्सएप से भी पेमेंट कर सकते हैं। इससे आपको एक ही जगह पर अपना ट्रांजैक्शन हिस्ट्री मिल सकेगी।
  • स्टार्ड मेसेजिस : अगर आपको कोई मैसेज इंपॉर्टेंट लगता है तो आप उसे स्टार्ड कर दें। डिलीट करने पर ये आपकी परमिशन के बग़ैर डिलीट नहीं होगा। इसके साथ ही आप स्टार्ड मैसेजेस फीचर के जरिए एक ही जगह पर स्टार मेसेज को देख सकेंगे।
Advertisment
  • ऑफ़िशियल चैट : अब आप कस्टमर केयर सपोर्ट से सीधे व्हाट्सएप के जरिए बात कर सकते हैं। बहुत से कस्टमर सपोर्ट अब व्हाट्सएप पर आ गए हैं। आप अपना बिजली बिल जैसे किसी भी अपडेट को सीधा व्हाट्सएप में पा सकते हैं।
  • लाइक/हैप्पी फ़ीचर का प्रयोग : ज़रूरी नहीं है हर बात का जवाब आप लिखकर दें। आप सीधा चैट को लौंग प्रेस कर उसमें आ रहे इमोजी के जरिए अपनी बात दूसरे तक पहुंचा सकते हैं। इस तरह आप न केवल अपने समय का बचत करेंगे बल्कि छोटी-सी बात को बहुत पॉजिटिव वे में दूसरे तक पहुंचा सकेंगे।
  • ब्रॉडकास्ट फ़ीचर का प्रयोग : आप ब्रॉडकास्ट फ़ीचर के जरिए एक ही मैसेज को कई लोगों तक पहुंचा सकते हैं। यह फ़ीचर बार-बार एक ही बात को दूसरों तक पहुंचाने के बजाय एक ही बार में कह देने का एक अच्छा माध्यम है। यह इसी तरह है जैसे एक रेडियो या टीवी अपनी बात अवाम तक पहुंचाता है।
  • रिपोर्ट या ब्लॉक : यदि आपको लगता है कोई आपको अनावश्यक रूप से फॉलो कर रहा है तो आप सीधा उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। व्हाट्सएप इस बात को नोटिस करेगा।

इस तरह आप व्हाट्सएप का अच्छा प्रयोग कर सकते हैं। फीचर के प्रयोग से आपकी लाइफ़ बेहतर और आसान बन सकेगी। आप अपने समय को बचा पाएंगे। 

व्हाट्सएप WhatsApp WhatsApp Tips रिपोर्ट या ब्लॉक सही इस्तेमाल बिजनेस
Advertisment