Shaving Tips: शेविंग करते वक्त महिलाएं जरूर रखें इन बातों का ध्यान

blog: शेविंग करना बहुत आसान हो सकता है लेकिन कई बार बेस्ट रिजल्ट नहीं मिलता। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं कुछ सिंपल टिप्स जो आपको शेविंग करते समय होने वाली गलतियों से सावधान करेंगे-

Vaishali Garg
06 Mar 2023
Shaving Tips: शेविंग करते वक्त महिलाएं जरूर रखें इन बातों का ध्यान Shaving Tips: शेविंग करते वक्त महिलाएं जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Shaving Tips For Women

Shaving Tips For Women: कई बार हमारी मां या बड़ी बहन हमें छोटी उम्र में ही बॉडी शेविंग करना सिखा देते हैं लेकिन अधिकतर हमें यह कार्य खुद ही सीखने होते हैं। इन कामो को सीखते हुए हमारे सामने कई तरह की कठिनाइयां आती है और कई तरह के सवाल मन में पैदा होते हैं। जिनका जवाब कई बार हमें अपनी माँ या बहन से नहीं मिलता। शेविंग करना बहुत आसान हो सकता है लेकिन कई बार बेस्ट रिजल्ट नहीं मिलता। शेविंग के दौरान यदि आप बिगिनर है तो स्मॉल हेयर, कट्स लगने की प्रॉब्लम बनी रहती है। आप यदि लेग्स को पहली बार सेव कर रहे हैं। याद रहे है कि आपकी थाई की स्किन और हेयर अलग होते है और घुटने के नीचे के पैर का एरिया अलग होता है। ऐसे में आपको सावधानी पूर्वक अपने थाई वाले एरिया के हेयर रिमूव करने चाहिए। आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ सिंपल टिप्स जो आपको शेविंग करते समय होने वाली गलतियों से सावधान करेंगे।

शेविंग करते वक्त महिलाएं जरूर रखें इन बातों का ध्यान

1.  जोर ना दें

हमारी थाई की स्किन बहुत ज्यादा जेंटल होती है इसलिए रेजर को अधिक जोर देकर इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपकी थाई पर कट्स और स्क्रेच आ सकते हैं।

2.  जैल का इस्तेमाल जरूर करें

ध्यान रहे बॉडी शेविंग करते वक्त कभी स्किन पर खाली रेजर का इस्तेमाल ना करें। यह आपके स्किन को ड्राई बना सकता है इसलिए हमेशा शेव करने से पहले अपनी बॉडी पर बॉडी शेविंग क्रीम या किसी तरह की जेल का इस्तेमाल करें।

3. स्किन को रखें टाइट 

अपनी बॉडी पर रेजर यूज करने से पहले उस एरिया को अच्छे से तान ले जिस पर आप रेजर यूज करने वाले हैं। यदि आपकी बॉडी की स्किन फ्लैक्सिबल रहेगी तो वहां कट लगने का खतरा बना रहता है।

4. बार बार शेव न करें 

एक ही एरिया पर बार बार रेजर का उपयोग ना करें। ऐसा करना कि स्किन को रुखा बनाता है। बार-बार रेजर एक ही एरिया पर चलाने के कारण आपकी स्किन पर जलन भी हो सकती है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

अगला आर्टिकल