Advertisment

Relationship: अगर रिश्तें में आ गई है दूरियां तो ले कपल थेरेपी

अगर आपके रिलेशनशिप में दूरियां आ गई है और आप रिश्ते को एक मौका देना चाहते हैं तो आपको कपल थेरेपी के बारे में सोचना चाहिए।प्रोफेशनल हैल्प लेने से आपके रिश्ते को कैसे एक नई उम्मीद मिल सकती है पढे इस ब्लॉग में-

author-image
Monika Pundir
एडिट
New Update
couple therapy

Couple Therapy

Couple Therapy: अगर रिश्तें में आ गई है दूरियां, तो ले कपल थेरेपी-

Advertisment

अगर आपके रिलेशनशिप में दूरियां आ गई है और आप रिश्ते को एक मौका देना चाहते हैं तो आपको कपल थेरेपी के बारे में सोचना चाहिए। हमारे समाज में आज भी थेरेपी को लेकर काफी हीन भावनाएं लोगों के बीच हैं लेकिन प्रोफेशनल हैल्प लेने से आपके रिश्ते को एक नई उम्मीद मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे कुछ साइंस के बारे जिन्हें अगर आप अपने रिलेशनशिप(relationship) में महसूस कर रहे हैं तो आपको कपल थेरेपी के बारे में सोचना चाहिए।

1. रिश्ते में प्यार और लगाव होने लगा है कम

अगर आप महसूस कर रहे हैं कि आपके रिश्ते में प्यार कम होने लगा है या आपका पार्टनर पहले की तरह आपसे स्नेह नही रखता है तो आपका रिश्ता शायद खत्म होने लगा है। इसको लेकर अपने पार्टनर से बात करें और आप दोनों को प्रोफेशनल हैल्प के बारे में सोचना चाहिए।

Advertisment

2. आपका पार्टनर दे रहा है धोखा

अगर आपके रिलेशनशिप में धोखा या बेवफ़ाई मौजूद है तो रिश्ते की ज्यादा लंबे समय तक टिकने की उम्मीद नही होती है। हालांकि अगर इन सबके बावजूद आप अपने पार्टनर को एक और मौका देना चाहते हैं और रिश्ते को ठीक करना चाहते हैं तो इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प है कपल थेरेपी।

3. जीवन में किसी बड़े बदलाव का होना

Advertisment

जीवन में किसी बड़े बदलाव के कारण भी आप और आपके पार्टनर के बीच चीजें बदल सकती है। अगर आप किसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं या किसी अपने करीबी को खो दिया है या फिर बच्चे को जन्म दिया है आदि, बड़े बदलावों के कारण चीजें काफी प्रभावित हो सकती हैं। इस दौरान प्रोफेशनल हैल्प लेने से आपको काफी किलयर होगा की अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।

On Valentine's Day, These Feminist Couples Give us Actual “relationship  goals” - SheThePeople TV

4. आप एक दूसरे से चीजें छुपाने लगे हैं

Advertisment

एक रिश्ते में आपको पूरी तरह से अपने पार्टनर के प्रति हर बात को लेकर स्पष्ट और पारदर्शी होना चाहिए क्योंकि अगर आप उनसे चीजें छुपाएगें या झूठ बोलेगें तो इससे रिश्ते में तनाव बढता है और दूरियां आती हैं। अगर आपके रिलेशनशिप में भी यह हो रहा है तो कपल थेरेपी लेने से फायदा हो सकता है।

5. आपके बीच बातचीत और लड़ाई 

रिश्ते को बनाए रखने के लिए बातचीत करना बहुत जरूरी होता है साथ ही समय समय पर थोड़ी लडाई भी रिश्ते में गुस्से और नाराज़गी को ज्यादा देर तक नही टिकने देती है। इसलिए बातचीत और छोटी मोटी नौक झोंक हर रिश्ते में होनी चाहिए। अगर आपके रिश्ते से यह खत्म होता जा रहा है तो कपल थेरेपी जरूर लें।

Advertisment
On Valentine's Day, These Feminist Couples Give us Actual “relationship goals” - SheThePeople TV image widget
relationship Couple Therapy
Advertisment